scriptपिता-पुत्र व मां-बेटे सहित सात जनों की मौत, सड़क हादसों ने ली जान | Road accidents in bhadra and rawatsar, seven people including father-s | Patrika News

पिता-पुत्र व मां-बेटे सहित सात जनों की मौत, सड़क हादसों ने ली जान

locationहनुमानगढ़Published: Jun 22, 2019 01:06:45 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में पिछले करीब 12 घंटों के दौरान 7 जनों की सड़क हादसों में जान चली गई। भादरा व रावतसर तहसील के गांवों के पास हुए दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पति-पत्नी व पुत्र तथा मां-बेटे काल का ग्रास बन गए। भादरा के गांव शेरपुरा के निकट कार व मोटर साइकिल की शुक्रवार देर शाम टक्कर हो गई। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र, पत्नी व भांजी ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कार सवार एक जने की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

hanumangarh road accident news

पिता-पुत्र व मां-बेटे सहित सात जनों की मौत, सड़क हादसों ने ली जान

पिता-पुत्र व मां-बेटे सहित सात जनों की मौत, सड़क हादसों ने ली जान
– पिछले 12 घंटों के दौरान दो अलग हादसों में सात की मौत
– भादरा तहसील के गांव शेरड़ा व रावतसर तहसील के गांव धन्नासर के पास दुर्घटनाएं
हनुमानगढ़. जिले में पिछले करीब 12 घंटों के दौरान 7 जनों की सड़क हादसों में जान चली गई। भादरा व रावतसर तहसील के गांवों के पास हुए दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में पति-पत्नी व पुत्र तथा मां-बेटे काल का ग्रास बन गए। भादरा के गांव शेरपुरा के निकट कार व मोटर साइकिल की शुक्रवार देर शाम टक्कर हो गई। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पुत्र, पत्नी व भांजी ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं कार सवार एक जने की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। रावतसर तहसील के गांव धन्नासर के निकट शनिवार सुबह मेगा हाइवे पर इनोवा कार व ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला व उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर डीएसपी दुर्गपाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी सचिन अग्रवाल पुत्र उमेश कुमार अपने परिवार व दोस्तों के साथ कार में अमृतसर जा रहे थे। गांव धन्नासर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में सचिन पुत्र उमेश त्रिवेदी, संध्या पुत्री सचिन त्रिवेदी, सपना पत्नी लोकेश अग्रवाल, विहान पुत्र लोकेश अग्रवाल सभी निवासी जयपुर घायल हो गए। जबकि रचना पत्नी सचिन त्रिवेदी व आरव पुत्र लोकेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। रचना पत्नी सचिन त्रिवेदी की शनिवार को शादी की वर्षगांठ थी। इसलिए वे अमृतसर जा रहे थे। सूचना मिलने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम सुंदर बिश्नोई भी अस्पताल पहुंचे।
चार की इलाज के दौरान मौत https://bit.ly/2KvwnGn
गांव शेरपुरा के निकट शुक्रवार देर शाम बाइक व कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार बालक-बालिका सहित पांच छह घायल हो गए। उनमें से चार ने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार जगतपाल धानक (28) पुत्र जगदीश धानक निवासी मोहब्बतपुर, हरियाणा अपनी पत्नी सुनीता, पुत्र कालू उर्फ रोहन (3) व भांजी सीमा (6) के साथ गांव उत्तरादाबास रिश्तेदारी में आया हुआ था। वह शाम को बाइक पर तीनों के साथ मोहब्बतपुर के लिए रवाना हुआ। गांव शेरपुरा के पास सामने से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे जगतपाल धानक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुनीता, कालू व सीमा घायल हो गए। कार सवार विकास भाटी पुत्र हरी भाटी निवासी भादरा व जान मोहम्मद उर्फ जोनी (21) निवासी करणपुरा को भी चोटें आई। घटना स्थल से ही सुनीता व जान मोहम्मद को सिरसा ले जाया गया। जबकि दूसरी एम्बुलेंस से मृतक के पुत्र कालू उर्फ रोहन, कार चालक विकास भाटी व बालिका सीमा को उपचार के लिए हिसार ले जाया गया। वहां देर रात कालू उर्फ रोहन तथा बालिका सीमा ने दम तोड़ दिया। उधर, सिरसा के अस्पताल में सुनीता व जान मोहम्मद की मौत हो गई। भादरा थाना पुलिस ने शनिवार को स्थानीय सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में मृत बाइक चालक के चाचा की रिपोर्ट पर कार चालक विकास भाटी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो