scriptसंगरिया में कहा हो रहा कोनसा अपराध जानने के लिए क्लिक करें | sangria all crime news in hindi | Patrika News

संगरिया में कहा हो रहा कोनसा अपराध जानने के लिए क्लिक करें

locationहनुमानगढ़Published: Feb 08, 2018 04:32:20 pm

– संगरिया में यंहा हुआ ये – कहीं एक्सीडेंट, कहीं चोरी तो कहीं लड़ाई

sangria all crime news in hindi

crime

जुआ खेलते चार जनों से ५७ हजार बरामद
संगरिया. ताश पत्तों पर जुआ खेलते हुए चार जनों को पुलिस ने ५७ हजार रुपए की नकदी सहित बीती रात गिरफ्तार किया। एएसआई देवीलाल ने बताया कि बीडीएस ईंट भट्टा चक ११ पीटीपी रोही किशनपुरा उत्तरादा में उन्हें ताश पत्तों पर दांव लगाने की सूचना मिली। जिस पर एएसआई मघरसिंह, कांस्टेबल शैतानसिंह के साथ वे मंगलवार रात नौ बजे पहुंचे। भट्टे के आगे झुग्गी में बल्व की रोशनी में चार जने घेरा बनाकर ताश पर दांव लगाकर खेलते मिले।
पुलिस ने डबवाली के वार्ड दो निवासी पवन कुमार (४३) पुत्र रोशनलाल अरोड़ा, सादुलशहर के वार्ड १७ निवासी राजेंद्रसिंह (३५) पुत्र दारासिंह मजबीसिख, श्रीगंगानगर के वार्ड १२ निवासी महावीर प्रसाद (३५) पुत्र ओमप्रकाश राव तथा रायसिंहनगर के वार्ड ६ निवासी तुलसीदास (४६) पुत्र निहालचंद सिंधी को १३ आरपीजीओ में पकड़ा। उनके कब्जे से ताश पत्तों सहित सत्तावन हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। बताया कि कई दिनों से कुछ लोग सादुलशहर व श्रीगंगानगर क्षेत्र से संगरिया की ओर आकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने इसे रोकने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार गंभीर घायल
संगरिया. कार की टक्कर से बाइक सवार एक समाचार पत्र का पत्रकार गंभीर घायल हो गया। जो सिरसा में उपचाराधीन है। उसके छोटे भाई वार्ड २२ निवासी राकेश सिंगला ने बुधवार को इस आशय का मामला थाने में दर्ज करवाया है। आरोप है कि उसका बड़ा भाई पवन कुमार सिंगला (४८) पुत्र मदनलाल दो फरवरी दोपहर सवा बारह बजे रतनपुरा से अपनी बाइक पर संगरिया आ रहा था।
अचानक संगरिया से रतनपुरा जा रहे कस्बे के अंकुश नारंग पुत्र राज कुमार, रवि मोंगा व एक अन्य ने अल्टो कार नंबरी डीएल९सीजे ५३४१ को तेज व गलत दिशा में चलाकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे आई गंभीर चोटों के अलावा पैरों में फ्रेक्चर हो गया। पवन को प्राथमिक उपचार के हस्पताल लाए तो वहां अंकुश का रिश्तेदार चिरंजीलाल अरोड़ा ने दोनों भाईयों से गाली-गलौच कर हाथापाई की कोशिश की। बाद में कार लेकर चले गए। हवलदार ओमप्रकाश नोखवाल मामले की जांच कर रहे हैं।

स्थाई वारंटी पकड़ा
संगरिया. पुलिस ने १८ साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि मारपीट मामले में सन् २००० से वांछित व फरार चल रहे मनोहिया पीएस महाजन जिला बीकानेर निवासी नूरमोहम्मद (५५) पुत्र मोहम्मदअली मुसलमान को उसके घर से पकड़ा। उसे कोर्ट में बुधवार को पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

सटोरिए पकड़े
संगरिया. पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में सटोरियों की धरपकड़ की। भाखरांवाली के शंकर पुत्र पप्पूराम नायक से २१५ रुपए, वार्ड २ संगरिया के कृष्ण पुत्र जगननाथ धानक से २४०, वार्ड ९ के विक्की पुत्र विजय धानका से १४०, ओमप्रकाश पुत्र नत्थूराम धानका से २२० तथा वार्ड २५ के चंद्रपाल पुत्र जगदीश मेघवाल से २४० रुपए सहित सट्टा पर्चियां बरामद की गई।

परस्पर मारपीट के मामले दर्ज
संगरिया. गांव शाहपीनी में दो पक्षों में परस्पर मारपीट हो गई। जिस पर दोनों पक्षों ने थाने में मामले दर्ज करवाए। जिसकी जांच डीएसपी देवानंद कर रहे हैं। हस्पताल में उपचाराधीन वार्ड एक शाहपीनी निवासी संदीपराम (२१) पुत्र हरपालराम बाजीगर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह पौने दस बजे बसंत पुत्र जंगीरसिंह के साथ बस की इंतजार कर रहे थे। इतने में गांव के जगमेलसिंह, कुलविंद्र सिंह, गगु उर्फ गगनदीप, मखनसिंह, जगुसिंह, सतुसिंह, छिंद्रसिंह लाठी, हॉकी व पिस्तौल लेकर जीप पर सवार होकर आए।
जीप रोकी और मारपीट की। जगमेलसिंह ने उसके सिर में गंडासी बाकियों ने लाठियां मारी। बीच बचाव करने आए लवप्रीत के राजा कंग ने सिर में चोट मारी तो बुटाराम के हाथ पर चोट आई। शोर सुन आए लोगों ने उन्हें बचाया। आरोप लगायसा कि बीती रात मखनसिंह नशा करके उनके घर के आगे आया तो उसके पिता ने उसे मना किया। जिस पर वह देखने की धमकी देकर चला गया। इसी बात की रंजिशवश उन्होंने मारपीट की।
दूसरे पक्ष से गांव के बलराजसिंह (३५) पुत्र नक्षत्रसिंह जटसिख ने बताया कि सुबह दस बजे वह जीप में अपने चाचा जसविंद्रसिंह के साथ अमरपुरा जालू खाट गांव जा रहा था। सोसायटी के पास खड़े जस्सा, पवन, संदीप, बसंतसिंह, कालूराम, अंग्रेज, लवप्रीत, बूटासिंह, वीरचंद बाजीगर व बारह अन्य हाथों में लाठी व कापा लेकर आए। जीप रुकवाकर जान से मारने के लिए कापा मारा जो कान पर लगने से कान कट गया। शोर मचाने पर जमा भीड़ ने उन्हें बचाया। आरोप लगाया कि ये सब परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो