उन्होंने कहा कि व्यापारी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। क्षेत्र का व्यापार जितना समृद्ध होगा, उतनी ही अधिक खुशहाली आएगी। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारियों व उद्योगपतियों को उत्पादकता बढ़ाकर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना होगा। सम्मेलन में विधायक अमित चाचाण ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से जो भी सुझाव या समस्याएं उनके समक्ष रखी जाएगी, उनका निस्तारण करवाया जाएगा। सम्मेलन में किरयाना व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन कंदोई, बालकिशन व्यास व भूवनेश कंदोई ने विधायक का राजस्थानी साफा, सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर किरयाना व्यापारियों ने खाद्य पदार्थ गुणवत्ता जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग के दौरान खुले मसाले व तेल के सैंपल पास होने के बाद भी लगाई जाने वाली बीस हजार से लेकर दो लाख तक के जुर्माने का हटाने की मांग की। वहीं किराना व्यापार संघ के कार्यालय के लिए यहां गुरुद्वारे के सामने सुलभ शौचालय के पास खाली पड़े भूखंड का आवंटन करने की मांग की। सम्मेलन में ग्रेन मर्चेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, व्यापार संघ अध्यक्ष राहुल चाचाण, आशीष मोदी, महेश भूकरकेवाला, केदारनाथ गिदड़ा, ओम बबुलानी, ओम खटोतिया, राजेन्द्र थिरानी, डॉ. जयदेव इंदौरिया, पार्षद सुरेश तिवाड़ी, प्रदीप सेवग, मुकेश मिश्रा, राधेश्याम जोइया, रफीक चौहान, मुकेश बंसल, सतीश सोनी, राजपाल बिजारणियां, रामेश्वर सोनी, देवीलाल पारीक, किशन चाचाण, सांवरमल हिसारिया, रतन गिदड़ा आदि मौजूद रहे।