scriptकलक्टर ने कई प्रतिभाओं का किया सम्मान | Star night show | Patrika News

कलक्टर ने कई प्रतिभाओं का किया सम्मान

locationहनुमानगढ़Published: Sep 30, 2019 01:22:41 pm

Submitted by:

Manoj

अवार्ड व स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन
 
ओएसिस सैनिक स्कूल में आयोजन
 

कलक्टर ने कई प्रतिभाओं का किया सम्मान

कलक्टर ने कई प्रतिभाओं का किया सम्मान

हनुमानगढ़. जाखड़ांवाली के चक १८ एसपीडी के ओएसिस सैनिक स्कूल में यूथ क्लब के सहयोग से शनिवार शाम को इंस्पिरेशन अवार्ड व स्टार नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्ेश्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलक्टर जाकिर हुसैन पीआरओ सुरेश बिश्नोई एसकेडी चैयरमैन बाबूलाल जुनेजा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल सिहाग ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित कर किया।
कार्यक्रम में हरियाणा की गायिका सिनम कैथोलिक, पंजाबी गायक जगजीत जीती ने मनमोहक प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार श्याम रंगीला, राकेश लोहरा, ख्याली सहारण ने दर्शकों को खूब हंसाया। कार्यक्रम में युवा संघ १८ एसपीडी सदस्यों सहित सेम पीडि़त किसानों के लिए एक वर्ष तक आंदोलन कर अनशन पर बैठने वाले पांच किसानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने पांच वर्षों से गौशाला व सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई, पौधरोपण व समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए सम्मानित किया। एसकेडी के चैयरमैन बाबूलाल जुनेजा, ख्याली सहारण ने भी युवा संघ टीम के कार्यो को गिनाया। सहारण ने सेम पीडि़त किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन पांच किसानों ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर अनशन पर बैठकर हजारों किसानों की भूमि को आबाद किया है।
इस मौके पर ओएसिस सैनिक स्कूल प्रिंसिपल अनुश्रुता सिंह, अनिल धानुका, सरपंच विनोद कुमारी पीलीबंगा तहसीलदार आदुराम, कृभको एरिया मैनेजर देशराज बिश्नोई, अशोक गाभा युवा संघ के संदीप मुंढ, भूपेन्द्र ज्याणी, राकेश सहारण, धोलूराम नाई,संदीप सहारण सहित कई ग्रामीण मौजूद हुए। मंच संचालन एंकर विजय चंडीगढ़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो