हनुमानगढ़

खाकी ने खेलों में दिखाया दमखम, उद्घाटन मैच में जीता हनुमानगढ़

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jun 11, 2019 / 12:38 pm

adrish khan

खाकी ने खेलों में दिखाया दमखम, उद्घाटन मैच में जीता हनुमानगढ़

खाकी ने खेलों में दिखाया दमखम, उद्घाटन मैच में जीता हनुमानगढ़
– पुलिस की रेंज स्तरीय प्रतियोगिता शुरू
– तीन दिन चलेगी प्रतियोगिता
हनुमानगढ़. बीकानेर रेंज पुलिस की 44वीं खेलकूद प्रतियोगिता एवं ड्यूटी मीट 2019 का आरंभ मंगलवार को यहां रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, कलेक्टर जाकिर हुसैन, श्रीगंगानगर एसपी हेमंत शर्मा व हनुमानगढ़ एएसपी चंद्रेश गुप्ता ने सामूहिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों ने परेड की सलामी ली। जिला पुलिस अधीक्षक रावत ने कहा कि ड्यूटी मीट 2019 का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को तनाव से दूर रखकर खेलों में उनकी भागीदारी बढ़ाना है। खेलों से शारीरिक व मानसिक रूप से पुलिसकर्मी मजबूत होंगे। कलक्टर व अन्य अधिकारियों ने कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलते हुए इसका आनंद लें। पहला मैच हनुमानगढ़ और चूरू के बीच कबड्डी का हुआ। इसमें रोचक मुकाबला हुआ। यद्यपि मैच के दौरान अंकों को लेकर विवाद भी हुआ। मगर अंतत: हनुमानगढ़ की टीम ने धैर्य व तकनीक के साथ खेलते हुए बाजी मार ली। यह प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी। इसका समापन गुरुवार को होगा। इस दौरान कबड्डी, बास्केटबॉल, वालीबॉल, खो खो सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी रिजर्व रिजर्व पुलिस लाइन के साथ साथ राजीव गांधी जिला स्टेडियम में भी मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसका शुभंकर भी बनाया गया है। शुभंकर बन्नी खरगोश कार्टूनिस्ट मस्तान सिंह ने तैयार किया है। प्रतियोगिता का नारा ‘तनाव से दूर ,खेल में चूरÓ रखा गया है। पोस्टर में बन्नी में भटनेर दुर्ग के पास खड़ा होकर तनाव मुक्ति के लिए खेलों में भाग लेने का संदेश दे रहा है। प्रतियोगिता में बीकानेर रेंज के 4 जिलों से बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.