scriptअचानक रेग्यूलेशन से अधिक पहुंचा पानी तो उड़े होश | Suddenly the water reaches more than the regulation | Patrika News

अचानक रेग्यूलेशन से अधिक पहुंचा पानी तो उड़े होश

locationहनुमानगढ़Published: Mar 31, 2020 09:13:37 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में मंगलवार को अचानक पानी की मात्रा बढऩे पर रेग्यूलेशन विंग के अभियंताओं के होश उड़ गए। पंजाब के अधिकारियों से अचानक पानी बढऩे का कारण पूछा गया तब जाकर पता चला कि फरीदकोट के आसपास में नहर की लाइनिंग प्रभावित होने के कारण अचानक इंदिरागांधी फीडर में पानी की मात्रा बढ़ानी पड़ी। पंजाब के अधिकारियों ने बताया कि पौंड लेवल घटाने के कारण राजस्थान भाग में पानी की मात्रा में बढ़ोतरी करनी पड़ी।
 

अचानक रेग्यूलेशन से अधिक पहुंचा पानी तो उड़े होश

अचानक रेग्यूलेशन से अधिक पहुंचा पानी तो उड़े होश

अचानक रेग्यूलेशन से अधिक पहुंचा पानी तो उड़े होश
-पौंड लेवल घटाने के बाद कम हुआ इंदिरागांधी नहर में पानी

हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में मंगलवार को अचानक पानी की मात्रा बढऩे पर रेग्यूलेशन विंग के अभियंताओं के होश उड़ गए। पंजाब के अधिकारियों से अचानक पानी बढऩे का कारण पूछा गया तब जाकर पता चला कि फरीदकोट के आसपास में नहर की लाइनिंग प्रभावित होने के कारण अचानक इंदिरागांधी फीडर में पानी की मात्रा बढ़ानी पड़ी। पंजाब के अधिकारियों ने बताया कि पौंड लेवल घटाने के कारण राजस्थान भाग में पानी की मात्रा में बढ़ोतरी करनी पड़ी।
जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि वर्तमान में २३ अप्रेल तक इंदिरागंाधी नहर का रेग्यूलेशन तीन में एक समूह में तैयार करके इसमें नहरों की क्षमता की तुलना में पचास प्रतिशत पानी चलाया जा रहा है।
इस रेग्यूलेशन के तहत पांच हजार क्यूसेक पानी चला रहे हैं। लेकिन मंगलवार तडक़े पंजाब में फरीदकोट के पास आईजीएफ की लाइनिंग में दिक्कत आने के कारण पौंड लेवल घटा दिया गया। इसके कारण राजस्थान क्षेत्र में प्रवाहित होने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाकर पांच छह घंटे के लिए ८५०० क्यूसेक कर दिया गया। लेकिन देर शाम को पानी की मात्रा घटनी शुरू हो गई। इससे अब रेग्यूलेशन के अनुसार ही नहरों में पानी चलेगा। इससे पूर्व तय रेग्यूलेशन से दोगुना पानी प्रवाहित होने के कारण राजस्थान सीमा पर स्थित इंदिरागांधी नहर के हैड व नहरों के आसपास ओवरफ्लो की स्थिति बन गई। लेकिन समय पर अभियंताओं ने हैडों का लेवल मेनटेन कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो