script‘पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ | 'Tell me, Panditji, whose will the chairman be and whether we will wi | Patrika News

‘पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ

locationहनुमानगढ़Published: Nov 14, 2019 11:47:09 am

Submitted by:

Anurag thareja

‘पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ

'पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ

‘पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ


‘पंडित जी जरा बताओ सभापति किसका होगा और हम जीतेंगे या नहीं, उपाय भी बताओÓ
हनुमानगढ़.अब प्रत्याशी अपनी जीत की पुष्टि व खुद को तसल्ली देने के लिए ज्योतिष व पंडितों के चक्कर भी लगा रहे हैं। हर प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अपना भविष्य जानने में लगा हुआ है। प्रत्याशी न केवल अपनी हार जीत का गणित समझना जानना चाह रहे हैं। बल्कि उनकी लालसा है कि उन्हें यह भी पता चल जाए कि बोर्ड किसका बनेगा, सभापति कौन होगा तो किसके सिर पर उपसभापति का सेहरा सजेगा। हनुमानगढ़ नगर परिषद चुनाव को लेकर जो प्रत्याशी हैं, उनमें से अधिकांश इन दिनों कर्मकांड का सहारा भी ले रहे हैं।
प्रत्याशी पंडित से ये पूछ रहे सवाल
– हम जीतेंगे या नहीं ?
– बोर्ड किसका बनेगा ?
– उपसभापति कौन बन सकता है ?
– क्या उपाय करें कि जिससे हमारी जीत निश्चित हो जाए। 16 को प्रत्याशियों
पर रहेगी नजर
जिताऊ प्रत्याशियों पर भाजपा व कांग्रेस दोनों की नजर 16 को मतदान के पश्चात रहेगी। इसके लिए भाजपा व कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर गुप्त सर्वे भी करवा चुकी है। सूत्रों के अनुसार दोनों दलों ने जिताऊ प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी की पूरी योजना बना ली है। इसके लिए भाजपा व कांग्रेस दोनों की विश्वसनीय टीम काम कर रही है। इन टीम के सदस्य सभी वार्डों की गली-मोहल्लों में जाकर वोटरों से प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक भी ले चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो