scriptनीलामी में एक करोड़ 60 लाख के दस भूखंड चढ़े सिरे | Ten plots of one crore 60 lakhs went up in auction | Patrika News

नीलामी में एक करोड़ 60 लाख के दस भूखंड चढ़े सिरे

locationहनुमानगढ़Published: Jan 23, 2021 08:28:56 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित नगर परिषद उपकार्यालय में भूखंडों की नीलामी हुई।

नीलामी में एक करोड़ 60 लाख के दस भूखंड चढ़े सिरे

नीलामी में एक करोड़ 60 लाख के दस भूखंड चढ़े सिरे

नीलामी में एक करोड़ 60 लाख के दस भूखंड चढ़े सिरे
– तीन दिन में 6 करोड़ 88 लाख रुपए के भूखंड बिके

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित नगर परिषद उपकार्यालय में भूखंडों की नीलामी हुई। नीलामी में एक करोड़ साठ लाख के दस भूखंड सिरे चढ़े। जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के सामने 15 गुणा 30 की 50 नंबर दुकान बोलीदाता राजन अरोड़ा की ओर से सर्वाधिक बोली 12 लाख 60 हजार रुपए लगाने पर छोड़ा गया। भूखंड संख्या 51 की सर्वाधिक बोली बोलीदाता दुर्गेश कुमार की ओर से 12 लाख 80 हजार रुपए लगाई गई। भूखंड संख्या 52 की सर्वाधिक 13 लाख 72 हजार रुपए लगाने पर अनिता के नाम से भूखंड छोड़ा गया। भूखंड संख्या 53 नंबर 13 लाख 61 हजार रुपए में बोलीदाता जगरुप को छोड़ा गया। सर्वाधिक बोली होने पर भूखंड संख्या 54 नंबर 12 लाख 65 हजार रुपए में बोलीदाता मंजू उपाध्याय के नाम से छोड़ा गया। इसी तरह सेक्टर आठ स्थित मिनी सचिवालय ग्रेफ के पीछे 30 गुणा 50 के आवासीय भूखंड संख्या 10 नंबर की सर्वाधिक बोली जयपाल की ओर से 15 लाख दस हजार रुपए लगाई गई। भूखंड संख्या 11 नंबर की सर्वाधिक बोली सुमित कुमार की ओर से 15 लाख 72 हजार रुपए लगाई गई। वहीं भूखंड संख्या 12 नंबर की सर्वाधिक बोली बोलीदाता 16 लाख 60 हजार रुपए नत्थूराम को छोड़ा गया। कैनाल कॉलोनी के पास तिलक सर्किल 12 गुणा 20 साइज की 28 नंबर दुकान की सर्वाधिक बोली 8 लाख 32 हजार रुपए लगाई गई। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र के सामने 20 गुणा 40 साइज के भूखंड की सर्वाधिक बोली 39 लाख 76 हजार लगाने पर बोलीदाता राजीव के नाम के भूखंड छोड़ा गया। नीलामी में दस भूखंड से एक करोड़ 60 लाख 88 हजार रुपए की आय होगी। उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को हुई भूखंडों की नीलामी से 2 करोड़ 92 लाख रुपए की आय होगी और 21 जनवरी को हुए भूखंडों की नीलामी से 2 करोड़ 35 लाख 19 हजार रुपए नगर परिषद के खजाने में आएंगे। नीलामी के दौरान सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, आयुक्त पूजा शर्मा, सचिव महेश सैन, लेखाधिकारी मालचंद शर्मा, पार्षद सुमित रणवां आदि मौजूद रहे।
********************************
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो