scriptइंदिरागांधी नहर में प्रदूषित पानी की आवक रोकने को लेकर गठित कमेटी ने बैराज क्षेत्र में जाकर तलाशी संभावना | The committee constituted to stop the inflow of polluted water in Indi | Patrika News

इंदिरागांधी नहर में प्रदूषित पानी की आवक रोकने को लेकर गठित कमेटी ने बैराज क्षेत्र में जाकर तलाशी संभावना

locationहनुमानगढ़Published: Jul 15, 2021 09:50:44 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में बंदी के बाद हर वर्ष प्रदूषित पानी की आवक होने की समस्या को लेकर गठित अभियंताओं की टीम ने गुरुवार को हरिकैबैराज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदूषित पानी की आवक को रोकने के क्या प्रयास हो सकते हैं, इस पर सभी ने चर्चा की।
 

इंदिरागांधी नहर में प्रदूषित पानी की आवक रोकने को लेकर गठित कमेटी ने बैराज क्षेत्र में जाकर तलाशी संभावना

इंदिरागांधी नहर में प्रदूषित पानी की आवक रोकने को लेकर गठित कमेटी ने बैराज क्षेत्र में जाकर तलाशी संभावना

इंदिरागांधी नहर में प्रदूषित पानी की आवक रोकने को लेकर गठित कमेटी ने बैराज क्षेत्र में जाकर तलाशी संभावना
हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में बंदी के बाद हर वर्ष प्रदूषित पानी की आवक होने की समस्या को लेकर गठित अभियंताओं की टीम ने गुरुवार को हरिकैबैराज क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदूषित पानी की आवक को रोकने के क्या प्रयास हो सकते हैं, इस पर सभी ने चर्चा की। कमेटी में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के अलावा बीबीएमबी से जुड़े मुख्य अभियंताओं को शामिल किया गया है। यह कमेटी सर्वे करके इसकी रिपोर्ट सौपेंगी। जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि अभी हरिके बैराज से पाकिस्तान पानी नहीं जा रहा है। क्योंकि अभी बैराज के आसपास सरप्लस पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता ने बताया कि पूर्व में बीबीएमबी की ओर से बैराज के आसपास बरसात के कारण साठ हजार क्यूसेक पानी की आवक होने का अलर्ट जारी किया गया था। मगर इतना पानी नहीं आया। इस स्थिति में बांधों से पानी निकासी करके पाकिस्तान भेजना संभव नहीं है। इस मौके पर मुख्य अभियंता ने गुरुवार को पंजाब में हरिके बैराज के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पत्रिका को बताया कि अभी हरिके बैराज के डाउन स्ट्रीम में १३०० क्यूसेक पानी चल रहा है। यह पानी पंजाब के स्वीकृत इंडेंट का हिस्सा है, जो १४ जून से चल रहा है। बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में १८ व १९ जून को मानसून सक्रिय होने का अनुमान है। पौंग बांध में संतोषजनक आवक होने पर आगे राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी की मांग करेंगे। बीस जुलाई तक बीबीएमबी की होने वाली बैठक में आगे का शेयर निर्धारित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो