scriptसुरक्षा बीमा का दिलाएंगे लाभ | The denial of insurance benefits protection | Patrika News

सुरक्षा बीमा का दिलाएंगे लाभ

locationहनुमानगढ़Published: Aug 30, 2015 11:40:00 pm

भाजपा नगर व देहात मंडल की
बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा
योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने

Hanumangarh news

Hanumangarh news

हनुमानगढ़। भाजपा नगर व देहात मंडल की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय किया गया। इसमें प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के लिए जिला संयोजक गुलाब सिंवर व जिला महामंत्री बलबीर बिश्नोई सहित मंडल संयोजक परमजीतकौर सिद्धू व देहात मंडल अध्यक्ष पे्रम गोदारा ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना को आम आदमी के लिए लाभकारी बताया तथा अधिकाधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।

जिला संयोजक गुलाब सिंवर ने कार्यकर्ताओं को इसके लिए शिविर लगाने का सुझाव दिया। कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने इसमें सबसे सहयोग का सुझाव दिया। बैठक में भाजपा देहात के महामंत्री राजेश खीचड़, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरूण खिलेरी, सुखदेवसिंह, पुरूषोतम सोनी, हिमांशु महर्षि व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

रावतसर. गांव किकरालिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भाजपा किसान मोर्चा रावतसर की ओर से छात्राओं का नि:शुल्क बीमा किया गया। इसके तहत शिविर में अध्यक्ष रायसिंह बाजिया, जिला मंत्री प्रभुदयाल सहारण व मंडल उपाध्यक्ष हरदयाल सिहाग ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानाकरी दी। इसमें 80 बालिकाओं का नि:शुल्क बीमा किया गया।

इसी प्रकार कस्बे के वार्ड पांच में नामदेव मंदिर के पास शिविर लगाकर लोगों का निशुल्क बीमा किया गया। इसमें विधायक द्रोपदी मेघवाल व अभियान की जिला संयोजक गुलाब सिंवर ने कार्यकर्ताओे से लोगों का अधिकाधिक बीमा करवाने की अपील की। विधायक द्रोपती मेघवाल व गुलाब सिंवर ने नागरिकों को राखी बांधी व उनका नि:शुल्क बीमा किया। इस दौरान सुरेन्द्र बिहाणी, रायसिंह बाजिया, विष्णु शर्मा, पवन धानक, संजय मेघवाल, मनीराम नाई व अन्य मौजूद थे।

संगरिया. भाजपा नगर व देहात मंडल पदाधिकारीयों की संयुक्त बैठक पुरानी धान मंडी में सुरक्षा बंधन योजना जिला प्रभारी गुलाब सींवर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होनें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से इस राष्ट्रीय मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। सींवर ने बताया कि संगरिया विधानसभा को 11 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

महामंत्री संजय जिंदल ने बताया कि इसके लिए कार्यकर्ता शहर व गांवों में अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगे व उन्हेें बैंक माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलवायेंगे। बैंक कर्मचारी भी उनका सहयोग करेंगेे। अध्यक्ष श्याम मितल व श्रीराम रॉयल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष परमजीत कौर रामगढिया, देहात मंडल महामंत्री वीरेंद्र लांबा, नगर महामंत्री डिप्टीकंवल शर्मा, मंडी समिति डायरेक्टर विष्णु जिन्दल आदि ने विचार रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो