scriptडॉक्टर को काम करते हुए भेजनी होगी सेल्फी, तभी मिलेगी पगार, विरोध में उतरे डॉक्टर | The doctor will have to send self while working, only then will the sa | Patrika News

डॉक्टर को काम करते हुए भेजनी होगी सेल्फी, तभी मिलेगी पगार, विरोध में उतरे डॉक्टर

locationहनुमानगढ़Published: Apr 08, 2019 12:46:37 pm

Submitted by:

Anurag thareja

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

डॉक्टर को काम करते हुए भेजनी होगी सेल्फी, तभी मिलेगी पगार, विरोध में उतरे डॉक्टर

डॉक्टर को काम करते हुए भेजनी होगी सेल्फी, तभी मिलेगी पगार, विरोध में उतरे डॉक्टर

डॉक्टर को काम करते हुए भेजनी होगी सेल्फी, तभी मिलेगी पगार
आदेश मिले तो विरोध में उतरे डॉक्टर
हनुमानगढ़. सीएचसी, पीएचसी व जिलास्तर पर कार्यरत चिकित्सकों को उपस्थित के लिए सुबह स्टाफ के साथ सेल्फी भेजने के आदेश के खिलाफ रविवार को जिला अस्पताल में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि इस आदेश से सभी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इसके चलते इस आदेश के अनुसार व्हाट्सअप ग्रुप पर सेल्फी नहीं भेजना का निर्णय लिया गया। डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि चिकित्सक २४ घंटे ऑनकॉल रहता है। सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाएं व नेशनल प्रोगाम को संचालित करता है। वर्तमान में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगा रहे हैं। इसके बावजूद अब विभाग ने ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के साथ सेल्फी भेजना का आदेश दिया है। बैठक के दौरान चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि आगामी एक माह में ड्यूटी आवर, डे ऑफ व जॉब चार्ट की गाइडलाइन जारी की जाए। अन्यथा एक माह पश्चात समस्य चिकित्सक की ओर से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई जाएगी। बैठक में पीएमओ व संघ संरक्षक डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. शिप्रा शर्मा, पूर्व पीएमओ डॉ. रोहिल्ला, डॉ. रवि शंकर शर्मा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो