scriptपूर्वांचलवासियों का सपना होगा साकार | The dreams of the Purbanchals will come true | Patrika News

पूर्वांचलवासियों का सपना होगा साकार

locationहनुमानगढ़Published: Jun 12, 2018 09:01:45 am

Submitted by:

pawan uppal

-खुंजा व कोहला ब्रांच नहर पर होगा छठ घाट का निर्माण

minister

पूर्वांचलवासियों का सपना होगा साकार

हनुमानगढ़.

खुंजा व कोहला नहर पर छठ घाट का निर्माण होगा। इस पर करीब डेढ़ करोड़ लागत आएगी। सादुलब्रांच नहर के पुनरोद्धार प्रोजेक्ट में छठ घाट निर्माण कार्य को शामिल किया गया है। जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने सोमवार को खुंंजा नहर पर नहर पुनरोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके।
ऐसे हालात रहे तो सेना के हवाले हो जाएगा शहर


पीसीसी ब्लॉक रीलाइनिंग से मोघों की क्षमता भी बढ़ जाएगी। प्रोजेक्ट के अनुसार भाखड़ा की सादुल ब्रांच नहर की एसटीजी व खुं्रजा नहर का पुनरोद्धार कार्य करवाया जा रहा है। इस पर 29 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत आएगी। कोहला व खुंजा नहर पर 1500-1500 फीट लंबे घाट बनाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल समाज के लोग काफी वर्ष से नहर पर छठ घाट निर्माण की मांग कर रहे थे। गत दिनों समाज के लोग जल संसाधन मंत्री से मिले थे। उन्होंने तत्काल जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था।
थम नहीं रहा बच्चों से श्रम कराने का सिलसिला

इसके तहत सोमवार को छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। पूर्वांचल समिति की मांग पर मंत्री ने खुंजा नहर पर एक हॉल बनाने की घोषणा भी की। जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह जेपी, उपसभापति नगीना बाई, पार्षद महेश शर्मा, डॉ. बक्शीश सिंह रामगढिय़ा, रणजीत सिंह, बाबुलाल जुनेजा, सुरेंद्र भाकर, रामचंद्र मीणा, पूर्वांचल युवा समिति के विजयसिंह चौहान, राधेश्याम गुप्ता, अनिल कुमार, श्रमिक नेता भागीरथ डूडी, कृषि अधिकारी बेअंत सिंह, जल संसाधन विभाग खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता पवन कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सीपी सैनी, पीएचईडी के एक्सईएन मेजर सिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े

रेल यात्रियों और कर्मचारियों को मिलेगा आरओ पानी – https://goo.gl/ucijRL

जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को दोषी माना – https://goo.gl/77P7sf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो