scriptखेत जाने का कहकर निकला, फिर वहीं जहर खाकर दे दी जान | The farm went by saying, then there was poison | Patrika News

खेत जाने का कहकर निकला, फिर वहीं जहर खाकर दे दी जान

locationहनुमानगढ़Published: Apr 18, 2019 12:01:51 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ka mamla

खेत जाने का कहकर निकला, फिर वहीं जहर खाकर दे दी जान

खेत जाने का कहकर निकला, फिर वहीं जहर खाकर दे दी जान
– खेत में पड़ा मिला प्रौढ़ का शव
– गांव भांभूवाली ढाणी की घटना
हनुमानगढ़. गांव भांभूवाली ढाणी निवासी प्रौढ़ ने सोमवार को खेत में कीटनाशक गटक कर आत्महत्या कर ली। घटना का पता मंगलवार सुबह चला, जब परिजन उसे ढूंढ़ते हुए खेत पहुंचे। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी चक 14 जेआरके भांभूवाली ढाणी ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता विनोद कुमार (45) पुत्र रामेश्वरलाल सोमवार को घर से बाजार गए थे। इसके बाद खेत चले गए। वहां रात को किसी समय उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर लिया। इससे उनकी मौत हो गई। जब वे घर पर नहीं आए तो वह मंगलवार सुबह खेत गया। वहां पिता मृत पड़े थे। सूचना मिलने पर डबलीराठान चौकी पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। वहां पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। डबलीराठान चौकी प्रभारी हीरालाल ने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों ने भी आत्महत्या के कारणों की कोई जानकारी नहीं दी है।
छत गिरने से घायल वृद्ध ने तोड़ा दम
हनुमानगढ़ में अंधड़ व बरसात से सोमवार रात गांव करणीसर की रोही में खेत में बने कमरे की छत गिर गई। इसके नीचे दबने से दो जने घायल हो गए। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में सदर थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार सुखविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मड़मल्लू, मुक्तसर पंजाब ने बताया कि करीब एक माह पहले वह अपने फूफा चन्ना सिंह (60) पुत्र सुरायण सिंह रायसिख निवासी मुक्तसर, पंजाब तथा अपने पिता सुरजीत सिंह (55) पुत्र करतार सिंह व भाई के साथ मजदूरी करने चक 33 एसएसडब्ल्यू आया था। चक के ही हनुमान जाट की कंबाइन मशीन से गेहूं कटाई करते हैं। सोमवार को गेहूं काटकर रात आठ बजे चक 33 एसएसडब्ल्यू रोही करणीसर स्थित हनुमान जाट के खेत में बने कमरे में रुके। करीब साढ़े आठ बजे अंधड़ के साथ बरसात शुरू हुई तो कमरे की छत टपकने लगी। वे सामान बाहर निकालने लगे, अचानक छत गिर गई। कमरे के अंदर मौजूद फूफा चन्ना सिंह व पिता सुरजीत सिंह मलबे के नीचे दब गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान चन्ना सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। घायल सुरजीत सिंह की हालत स्थिर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो