न्यायालय के आदेश की करवाई जाए पालना
हनुमानगढ़. अतिक्रमण हटाने के संबंध में हाइकोर्ट के आदेश की पालना कराने की मांग को लेकर रीटा सोनी उर्फ रेखा ने जिला न्यायाधीश को स्मरण पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर में हनुमानगढ़ में विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिनेश आदि कुमार बनाम स्टेट याचिका में 13 दिसम्बर 2017 को आदेश दिया था। इसमें उच्च न्यायालय ने गुलाब कोठारी बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान आदि के आधार पर मामला निस्तारित करने का फैसला सुनाया। इसके अलावा प्रार्थिया ने भी उच्च न्यायालय में जनहित याचिका में प्रार्थना पत्र पेश कर 20 जुलाई 2016 को मुख्य बाजार, कलक्टर कार्यालय आदि जगहों से अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया था। कलक्टर तथा जिला न्यायाधीश आवास के आगे अतिक्रमण के फोटोग्राफ भी पेश किए थे। उच्च न्यायालय के आदेशों पर हटाए गए अतिक्रमण अब पुन: कर लिए गए हैं। यह उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना है। अत: कलक्टर तथा जिला न्यायाधीश आवास के बाहर से अतिक्रमण हटवाए जाए।