बेटी को छोडऩे जा रहा था ससुराल, सफर बीच में खत्म कर जाना पड़ा थाने
हनुमानगढ़. बेटी को ससुराल छोडऩे जा रहे पिता को अप्रिय घटना के चलते सफर बीच में ही खत्म कर थाने जाना पड़ा। गाढ़ी कमाई से बनवाए गए बेटी के सोने के जेवर से भरा बैग कोई अज्ञात चोर बस से चुरा ले गया। इस घटना से पिता व पुत्री दोनों रूआंसे से हो गए।
हनुमानगढ़
Published: February 21, 2022 10:32:55 pm
बेटी को छोडऩे जा रहा था ससुराल, सफर बीच में खत्म कर जाना पड़ा थाने
- बस से आभूषणों का बैग चोरी
- पिता व पुत्री हुए रूआंसे
- 25 से 30 तौला सोना था बैग में
हनुमानगढ़. बेटी को ससुराल छोडऩे जा रहे पिता को अप्रिय घटना के चलते सफर बीच में ही खत्म कर थाने जाना पड़ा। गाढ़ी कमाई से बनवाए गए बेटी के सोने के जेवर से भरा बैग कोई अज्ञात चोर बस से चुरा ले गया। इस घटना से पिता व पुत्री दोनों रूआंसे से हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने जंक्शन बस स्टैंड पहुंच मौका मुआयना किया। घटना से बस स्टैंड में हड़कम्प मच गया। पीडि़त पिता व पुत्री को इस बात की चिंता खाए जा रही थी कि चोरी की वारदात का जब बेटी के ससुराल में पता चलेगा तो क्या होगा। जंक्शन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लगा। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया है।
गांव भाम्भूवाली ढाणी निवासी रूपराम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी कविता को उसके ससुराल घमूड़वाली छोडऩे जा रहा था। सोमवार दोपहर को जंक्शन बस स्टैंड पर बैठे पदमपुर जाने वाली बस का इन्तजार कर रहे थे। इसी दौरान लोक परिवहन बस आई तो काफी भीड़ हो गई। वह सीट रोकने के लिए बस में चढ़ गया। उसकी बेटी भी उसके पीछे ही एक कंधे पर बैग तथा दूसरी तरफ बच्चे को उठा बस में चढऩे लगी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने भीड़ का फायदा उठाकर बैग की चेन खोलकर ऊपर रखा करीब 25-30 तौला सोने के जेवरातों से भरा पर्स निकाल लिया। उन्हें इसका पता नहीं चला। जब वे बस में चढ़कर सीट पर बैठे तो बैग की चैन खुली हुई थी। बैग संभाला तो उसमें रखा पर्स गायब था। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया। लेकिन पर्स निकालने वाले का कोई पता नहीं चला। फिर पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दी। रूपराम के अनुसार चोरी हुए जेवरात करीब 18 लाख रुपए कीमत के थे। उधर, मौके पर पहुंचे एएसआई शिवनारायण ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर जंक्शन बस स्टैंड पहुंच मौका देखा गया। कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। मामले की जांच की जा रही है।
निरंतर हो रही घटनाएं
जंक्शन बस स्टैंड पर यात्रियों के बैग आदि से चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कुछ बरसों में ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह की वारदातें करते कभी-कभार चोरी के आरोपी पकड़ में भी आए हैं तो इसमें लोगों की ही भूमिका रही है। पुलिस ने कभी सादी वर्दी में यहां कर्मचारी लगाकर चोरी की इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वालों पर नकेल लगाने का प्रयास नहीं किया है। बस स्टैंड पर कई महिलाएं तथा युवक सक्रिय हैं जो चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने तथा पुलिस कर्मियों को नियमित गश्त आवश्यक है।

बेटी को छोडऩे जा रहा था ससुराल, सफर बीच में खत्म कर जाना पड़ा थाने
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
