नवीन मिढ्ढा के गुट ने यह सौंपा परिवाद
प्रोपर्टी डीलर नवीन मिढ्ढा ने परिवाद के माध्यम से आरोप लगाया कि अरोड़वंश धर्मशाला में सोमवार रात्रि को अरोड़वंश सभा के चुनाव की मांग की थी। इन्होंने बताया कि उनके समाज के आदि प्रवर्तक श्री अरुट महाराज की जयंती का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में अरोड़वंश समाज का अशोक नारंग भी मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान समाज के नागरिकों में आपस में बातचीत शुरू हुई कि टाउन में अरोड़वंश समाज में चुनाव हुए हैं। जंक्शन में भी इस बार चुनाव करवाकर अध्यक्ष चुनेंगे ताकि योग्य व्यक्ति जो सर्वाधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो वह समाज को आगे ले जा सके। उसने भी इस बात का समर्थन किया। इस बात से अशोक नारंग उखड़ गया। अशोक नारंग ने उसे देख लेने की धमकी दी। इसके पर चुनाव कराने की मांग को बार-बार उठाया तो अशोक नारंग हाथापाई पर उतर गया। इसके कुछ देर बाद इसने अपने बेटे जिम्मी नारंग व नारंग होटल के वेटर व मैनेजर आदि लोग लाठी व डंडे लेकर धर्मशाला के बाहर बुला लिया और मुझ पर हमला करवा दिया। शोर मचाने पर अजय कुमार, अनमोल थरेजा, जितेन्द्र थरेजा वहां पहुंच गए। बुरी तरह लाठियों से हमला कर वहां से भाग गए और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी देकर गए। परिवाद के माध्यम से नवीन मिढ्ढा ने जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाने की मांग की है। देर शाम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल मुआयना करवाया।
प्रोपर्टी डीलर नवीन मिढ्ढा ने परिवाद के माध्यम से आरोप लगाया कि अरोड़वंश धर्मशाला में सोमवार रात्रि को अरोड़वंश सभा के चुनाव की मांग की थी। इन्होंने बताया कि उनके समाज के आदि प्रवर्तक श्री अरुट महाराज की जयंती का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में अरोड़वंश समाज का अशोक नारंग भी मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान समाज के नागरिकों में आपस में बातचीत शुरू हुई कि टाउन में अरोड़वंश समाज में चुनाव हुए हैं। जंक्शन में भी इस बार चुनाव करवाकर अध्यक्ष चुनेंगे ताकि योग्य व्यक्ति जो सर्वाधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो वह समाज को आगे ले जा सके। उसने भी इस बात का समर्थन किया। इस बात से अशोक नारंग उखड़ गया। अशोक नारंग ने उसे देख लेने की धमकी दी। इसके पर चुनाव कराने की मांग को बार-बार उठाया तो अशोक नारंग हाथापाई पर उतर गया। इसके कुछ देर बाद इसने अपने बेटे जिम्मी नारंग व नारंग होटल के वेटर व मैनेजर आदि लोग लाठी व डंडे लेकर धर्मशाला के बाहर बुला लिया और मुझ पर हमला करवा दिया। शोर मचाने पर अजय कुमार, अनमोल थरेजा, जितेन्द्र थरेजा वहां पहुंच गए। बुरी तरह लाठियों से हमला कर वहां से भाग गए और भविष्य में जान से मारने की धमकी भी देकर गए। परिवाद के माध्यम से नवीन मिढ्ढा ने जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाने की मांग की है। देर शाम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल मुआयना करवाया।
डॉ. बीके चावला ने यह सौंपा परिवाद
जंक्शन थाने में डॉ. बीके चावला व अशोक नारंग ने परिवाद दिया कि श्रीअरूट जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार रात्रि को श्रीअरोड़वंश धर्मशाला में अमृतवाणी का पाठ चल रहा थ। इसी दौरान नवीन मिढ्ढा गाली गलौच करने लगा। जिस पर समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों ने समझाकर उसे ग्राउंड फ्लोर पर भेज दिया। 15 मिनट के पश्चात नवीन मिढ्ढा अपने भाई दीपक मिढ्ढा, अपने बेटे व पांच-सात अन्य व्यक्तियों को लेकर ऊपर आ गया और अशोक नारंग के साथ फिर गाली गलौच करने लगा। इस पर राजेंद्र मुंजाल व बीके चावला ने समझाने की कौशिक की। नवीन मिढ्ढा नहीं माना और पदाधिकारियों पर समाज के पैसे का हिसाब नहीं देने व धर्मशाला पर कब्जा करने का आरोप लगाया। धार्मिक मूर्तियों को बिखेरने की कौशिक की। परिवाद के माध्यम से नवीन मिढ्ढा व उसके पुत्र और पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर खरेती लाल मदान, राजन गाड़ी, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
जंक्शन थाने में डॉ. बीके चावला व अशोक नारंग ने परिवाद दिया कि श्रीअरूट जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार रात्रि को श्रीअरोड़वंश धर्मशाला में अमृतवाणी का पाठ चल रहा थ। इसी दौरान नवीन मिढ्ढा गाली गलौच करने लगा। जिस पर समाज के बुजुर्ग व्यक्तियों ने समझाकर उसे ग्राउंड फ्लोर पर भेज दिया। 15 मिनट के पश्चात नवीन मिढ्ढा अपने भाई दीपक मिढ्ढा, अपने बेटे व पांच-सात अन्य व्यक्तियों को लेकर ऊपर आ गया और अशोक नारंग के साथ फिर गाली गलौच करने लगा। इस पर राजेंद्र मुंजाल व बीके चावला ने समझाने की कौशिक की। नवीन मिढ्ढा नहीं माना और पदाधिकारियों पर समाज के पैसे का हिसाब नहीं देने व धर्मशाला पर कब्जा करने का आरोप लगाया। धार्मिक मूर्तियों को बिखेरने की कौशिक की। परिवाद के माध्यम से नवीन मिढ्ढा व उसके पुत्र और पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर खरेती लाल मदान, राजन गाड़ी, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
********************************