scriptएक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की सयुंक्त बैठक | The joint meeting of four Lions Clubs of Hanumangarh will be celebrat | Patrika News

एक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की सयुंक्त बैठक

locationहनुमानगढ़Published: Sep 29, 2019 11:36:37 pm

Submitted by:

Anurag thareja

एक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की हुई सयुंक्त बैठक

एक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह  हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की सयुंक्त बैठक

एक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की सयुंक्त बैठक


एक साथ मनाएंगे सेवा सप्ताह
हनुमानगढ़ के चारों लायंस क्लब की हुई सयुंक्त बैठक

हनुमानगढ़. लायंस क्लब इंटरनेशनल जोन तीन की प्रथम जोन एडवाइजरी बैठक जोन चेयरमैन लायन राधेश्याम सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें हनुमानगढ़ टाउन एवं जंक्शन के चारों लायंस क्लब हनुमानगढ़, लायंस क्लब भटनेर, लायंस क्लब डायमंड, लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में लायंस क्लब इंटरनेशनल ने 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित सेवा सप्ताह के बारे में चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार सेवा सप्ताह को चारों क्लब संयुक्त रूप से एक साथ मनाएंगे। जोन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला ने बताया कि दो अक्टूबर को सेवा सप्ताह शुरूआत होगी। जिसमें प्लास्टिक मुक्त जीवन के तहत कपड़े के थैलों का वितरण किया जाएगा, 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य जागरूकता रैली, 4 अक्टूबर को पीस पोस्टर प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को कैंसर एवं जागरूकता शिविर, 6 अक्टूबर को दिव्यांग सारथी दिवस, 7 अक्टूबर को वृद्ध आश्रम में भोजन वितरण, 8 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा शिविर के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में लायंस क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष नरेंद्र खिलेरी, लायंस क्लब डायमंड के अध्यक्ष दीपक आहूजा, लायंस क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष राधा कृष्ण सिंगला, लायंस क्लब भटनेर से दीपक गोयल, आरके जोशी, जतिन सिंगला, रविंद्र सिंगला, दिनेश गुप्ता, दिनेश अरोड़ा, इकबाल सिंह, कमलजीत सैनी, मेघराज गर्ग, मोहित बलाडिया, बलजिंदर सिंह, अमित बंसल, शिवशंकर शर्मा, विशाल ठक्कर आदि मौजूद रहे।

युवाओं ने निकाली वाहन रैली
हनुमानगढ़. शहीद भगत सिंह क्लब की ओर से भगतसिंह जयंती पर रविवार को वाहन रैली निकाली गई। रैली जंक्शन स्थित शिव मन्दिर सिनेमा से शुरू हुई। जो कि परशुराम चौक, जंक्शन पुलिस थाना, अम्बेडकर चौक, बस डिपो, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक होते हुए टाउन के मुख्य बाजार पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर अमन राजपूत, कुलदीप नरूका, प्रकाश तंवर आदि मौजूद रहे।
******************************

**********************
गणेश गिल्होत्रा अध्यक्ष नियुक्त
जंक्शन अरोड़वंश समाज की युवा संगठन की कार्यकारिणी का गठन
नुमानगढ़. श्री अरुट महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट व युवा अरोड़वंश सभा की बैठक रविवार को जंक्शन स्थित श्री अरोड़वंश धर्मशाला में हुई। बैठक में वृद्धाश्रम की भूमि पूजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। इसके पश्चात युवा अरोड़वंश संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बार संघ उपाध्यक्ष गणेश गिल्होत्रा को अध्यक्ष, प्रदीप मदान को सचिव, सुनील जुनेजा, महेंद्र, भगत, जगदीश मिढ्ढा, बंटी चुघ, संदीप कुमार नारंग को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सोनू मदान को कोषाध्यक्ष, यशू नारंग व राजन गाड़ी को सह सचिव, सुभाष नारंग को सलाहकार, गुरशरण धूडिय़ा व बंटी भूतना को प्रचार मंत्री, मोंटी वधवा को कार्यकारिणी सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में श्री अरोड़वंश सभा अध्यक्ष बीके चावला, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मुंजाल, अशोक नारंग, महेश जसूजा, सरदारी लाल मिढ्ढा, मोहन मुंजाल, पवन ठठई, ओम गुंबर, छगन लाल वाट्स, विजय खुंगर, जगन्नाथ भूतना, रोशन आहुजा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो