हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय स्वीकृति में बाधा अफसरों की ढिलाई
हनुमानगढ़. सरकारी पाठशालाओं में अतिरिक्त विषय की स्वीकृति को लेकर शिक्षा अधिकारी उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। प्रस्ताव भेजने को लेकर विभिन्न जिलों के शिक्षा अधिकारियों की यह सुस्ती विषय स्वीकृति पर असर डालेगी।
हनुमानगढ़
Published: May 23, 2022 10:18:54 pm
हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय स्वीकृति में बाधा अफसरों की ढिलाई
- सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त विषय स्वीकृति में नहीं दिखा रहे अधिकांश जिले रुचि
- प्रदेश में 150 स्कूलों में स्वीकृत किए जाने हैं विषय, नौ जिलों से ही प्रस्ताव
हनुमानगढ़. सरकारी पाठशालाओं में अतिरिक्त विषय की स्वीकृति को लेकर शिक्षा अधिकारी उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रस्ताव मांगने के बावजूद गत सप्ताह के आखिर तक बीस से अधिक जिले ऐसे थे, जहां से एक भी प्रस्ताव नहीं भिजवाया गया था। जबकि कुछ जिले ऐसे थे, जहां से अच्छी संख्या में प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाए जा चुके हैं।
जाहिर है कि प्रस्ताव भेजने को लेकर विभिन्न जिलों के शिक्षा अधिकारियों की यह सुस्ती विषय स्वीकृति पर असर डालेगी। ऐसे में विद्यार्थियों को सीमित संख्या में मंजूर विषयों में से ही चुनाव कर अध्ययन करना होगा। वे मनचाहे विषय से तुलनात्मक रूप से वंचित रहेंगे। हनुमानगढ़ जिले से भी प्रस्ताव की संख्या शून्य रही है।
अधिकांश जिलों से ‘अप्राप्त’
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अतिरिक्त विषय स्वीकृति के लिए जिलों से प्रस्ताव मांगे थे। मगर 33 में से केवल नौ जिलों से ही प्रस्ताव भिजवाए गए। शेष जिलों से 19 मई तक एक भी प्रस्ताव नहीं भिजवाया गया था। जबकि भीलवाड़ा से 54, अजमेर से 66, सीकर व जैसलमेर से क्रमश: 19-19 प्रस्ताव भिजवाए गए।
तो स्वीकृति में पिछड़ जाएंगे जिले
प्रस्ताव नहीं भिजवाने वाले जिले विषय स्वीकृति के मामले में उन जिलों से पिछड़ सकते हैं जहां से सबसे पहले अच्छी संख्या में प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं। क्योंकि पूरे प्रदेश के राउमावि में से केवल 150 विद्यालयों में ही अतिरिक्त विषय स्वीकृति किए जाने हैं। जबकि नौ जिलों से ही अब तक 195 स्कूलों के प्रस्ताव भिजवाए जा चुके हैं। जाहिर है कि प्रस्ताव के मामले में सुस्ती बरतने वाले स्वीकृति में पिछड़ जाएंगे।

हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय स्वीकृति में बाधा अफसरों की ढिलाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
