scriptThe machine was bought a year ago, it was inaugurated, since then the | एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला | Patrika News

एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला

locationहनुमानगढ़Published: Dec 02, 2021 10:29:16 pm

Submitted by:

adrish khan

एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला
- 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन नहीं आ रही काम
हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में एक साल पहले 28 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन अभी तक धूल फांक रही है। इस मशीन को शुरू करने के लिए बकायदा उद्घाटन भी किया गया था।

एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला
एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला

एक साल पहले खरीदी थी मशीन, किया था उद्घाटन, तब से लटका ताला
- 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन नहीं आ रही काम
हनुमानगढ़. जिला अस्पताल में एक साल पहले 28 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई सोनोग्राफी मशीन अभी तक धूल फांक रही है। इस मशीन को शुरू करने के लिए बकायदा उद्घाटन भी किया गया था। लेकिन आज तक रेडियोलोजिस्ट के अभाव में इस मशीन से एक भी रोगी की जांच नहीं हो पाई। दरअसल मशीन के उद्घाटन के बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के दौरान रेडियोलोजिस्ट का तबादला हो गया। तब से लेकर आज तक राज्य सरकार जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट को नहीं लगा पाई। इधर, रेडियोलोजिस्ट नहीं होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने कमरे पर ताला लटका दिया है।
वर्तमान में पुरानी सोनोग्राफी मशीन से केवल गर्भवती की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 2020 में स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक को जिला अस्पताल लगाया था। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सभी तरह के रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कराने के लिए डीएफटी फंड से सोनोग्राफी मशीन खरीदने की कार्यवाही की थी। आनन-फानन में सोनोग्राफी मशीन की संचालन की कार्यवाही पूरी करने से पहले उद्घाटन तक करवा दिया गया था। इसके बाद मशीन की संचालन की प्रक्रिया जैसे ही पूरी हुई तो स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया गया। तब से लेकर अभी तक सभी रोगियों की सोनोग्राफी जांच की सुविधा शुरू होने से पहले ही ठप हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.