scriptनई थोक सब्जी मंडी की ली सुध, लेवलिंग का काम शुरू | The new wholesale vegetable market was leased, leveling started | Patrika News

नई थोक सब्जी मंडी की ली सुध, लेवलिंग का काम शुरू

locationहनुमानगढ़Published: May 09, 2021 12:33:02 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. तमाम प्रयासों के बावजूद जंक्शन मुख्य बाजार में संचालित हो रही सब्जी मंडी में भीड़ कम नहीं हो रही है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अब थोक सब्जी मंडी को नवां बाइपास पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी नवां बाइपास पर बहु प्रतिक्षित सब्जी मंडी परिसर को विकसित करने में लग गए हैं।
 

नई थोक सब्जी मंडी की ली सुध, लेवलिंग का काम शुरू

नई थोक सब्जी मंडी की ली सुध, लेवलिंग का काम शुरू

नई थोक सब्जी मंडी की ली सुध, लेवलिंग का काम शुरू
-संक्रमण रोकथाम को लेकर अब थोक सब्जी मंडी को शहर से दूर शिफ्ट करने की तैयारी
-शुरू में अस्थाई तौर पर टैंट लगाकर संचालित करेंगे दुकानें
हनुमानगढ़. तमाम प्रयासों के बावजूद जंक्शन मुख्य बाजार में संचालित हो रही सब्जी मंडी में भीड़ कम नहीं हो रही है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अब थोक सब्जी मंडी को नवां बाइपास पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी नवां बाइपास पर बहु प्रतिक्षित सब्जी मंडी परिसर को विकसित करने में लग गए हैं।
इसके तहत शनिवार को मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा ने नवां बाइपास पर सब्जी मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही मार्केटिंग बोर्ड के अभियंताओं के साथ चर्चा कर शीघ्र भूमि समतलीकरण करने के साथ बिजली व पानी का कनेक्शन करवाने की बात कही। यह कार्य पूर्ण होने के बाद दुकानदार अस्थाई तौर पर टैंट लगाकर दुकानें संचालित करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी जंक्शन की थोक सब्जी मंडी को शहर से बाहर नवां रेलवे फाटक के पास स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गए हैं। इसमें शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति की ओर से जगह की लेवलिंग का काम शुरू करवा दिया गया। मंडी समिति के सचिव ने सब्जी मंडी यूनियन पदाधिकारियों के साथ नए मंडी यार्ड का निरीक्षण करके जल्द सभी तरह की व्यवस्थाएं करने की बात कही। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि जंक्शन थोक सब्जी मंडी यार्ड को नए मंडी यार्ड में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश मिले हैं। जगह की लेवलिंग, पानी के लिए बोरवेल लगाने व अस्थाई रूप से लाइट की व्यवस्था करवाना प्रस्तावित है। अभी मंडी यार्ड की जगह पर चारदीवारी ही की गई है। कोविड-19 की पालना को ध्यान में रखते हुए थोक विक्रेताओं की अस्थाई सब्जी मंडी यहां लगाई जाएगी। इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि बाजार में भीड़ नहीं हो और थोक विक्रेताओं का काम भी चलता रहे।
बीस बीघा भूमि
नवां बाइपास पर थोक सब्जी मंडी विकसित करने के लिए बीस बीघा भूमि आवंटित है। इसके तहत इस भूमि पर चार दिवारी का कार्य पूर्ण हो गया है। गेट भी लगा दिए गए हैं। अब भूमि समतल कर बिजली व पानी की सुविधा मिलते ही यहां पर सब्जी मंडी शिफ्ट करने की तैयारी है। प्रशासन का मानना है कि शहर के बीच में मंडी संचालित होने से यहां भीड़ बढ़ रही है। शहर से दूर मंडी होने पर भीड़ कम होगी तथा ठेेले वालों के मार्फत लोगों के घरों तक सब्जी की आपूर्ति हो सकेगी।
ठेलों को वार्ड वाइज करें रवाना
जिला कलक्टर ने नथमल डिडेल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सब्जी मंडी में सुबह पर्याप्त संख्या में जाप्ता लगाएं। जिससे अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मंडी में सब्जियों के ठेले अनावश्यक रूप से खड़े ना रहें। सभी ठेलों को वार्डवाइज वहां से रवाना करने का निर्देश दिया है।
मंडी में हंगामा
हनुमानगढ़. जंक्शन की थोक सब्जी मंडी में प्रशासन के निर्देशानुसार दुकानें लगाने को लेकर शनिवार को कुछ दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे दुकानदारों ने सब्जी मंडी प्रधान पर प्रशासन से मिलीभगत का आरोप लगाया। काफी समझाइश के बाद सभी माने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो