हनुमानगढ़

‘संपर्क पोर्टल को अधिकारी खुद करें प्रतिदिन करें लॉगिन’

संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं को लेकर समीक्षा बैठक‘संपर्क पोर्टल को अधिकारी खुद करें प्रतिदिन करें लॉगिन’अधिकारियों को परिवेदनाएं गंभीरता से निपटाने के निर्देशजनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब दें अधिकारी

हनुमानगढ़Sep 23, 2021 / 11:50 pm

Manoj

‘संपर्क पोर्टल को अधिकारी खुद करें प्रतिदिन करें लॉगिन’

हनुमानगढ़. संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं की समीक्षा को लेेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों और ब्लॉक स्तर पर वीसी के जरिए जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन खुद संपर्क पोर्टल को लॉगिन कर देखेंगे कि उनके खाते में कितनी परिवेदनाएं लंबित हैं। उनका जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक और सांसद की ओर से आने वाले पत्रों की पावती आवश्यक रूप से दें।
इसके साथ ही जब तक कार्य नहीं होता है तब तक प्रत्येक माह के अंत में संबंधित विधायक और सांसद को पत्र लिखकर परिवेदना के निस्तारण के संबंध में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दें। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों पर उच्च प्राथमिकता के साथ कार्रवाही करते हुए जवाब भेजनें के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर प्राप्त होने वाली न्यूज पेपर कटिंग्स को भी उच्च प्राथमिकता से लेते हुए उनका जवाब अतिशीघ्र देना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि वह निरीक्षण, रात्रि विश्राम, दौरों इत्यादि का पोर्टल पर इंद्राज आवश्यक रूप से करें।
विद्युत निगम को लेकर आती हैं सर्वाधिक परिवेदनाएं
सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) मोनिका बलारा ने संपर्क पोर्टल पर एक माह, छह माह, और एक साल से लंबित प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संपर्क पोर्टल पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम, नगरीय निकाय, पीएचईडी, मनरेगा में सर्वाधिक परिवेदनाएं दर्ज हो रही हैं। विद्युत निगम में भादरा और नोहर में सर्वाधिक परिवेदनाएं दर्ज होती हैं। जिला कलक्टर ने विद्युत निगम में बिजली कट इत्यादि और पीएचईडी में पीने के पानी से संबंधित समस्याओं को लेकर संपर्क पोर्टल पर परिवेदना दर्ज होने को लेकर विद्युत निगम और पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें कि वे विद्युत और पीने के पानी सेे संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत निगम और पीएचईडी की हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं ताकि उनका जल्द निस्तारण हो सके।

टीकाकरण के लिए करें पे्ररित
बैठक में जिला कलक्टर ने रीट परीक्षा के सफल आय़ोजन के निर्देश के साथ कोविड टीकाकऱण को लेकर कहा कि फिल्ड में अफसर जब भी जाएं तो लोगों से ये जरूर पूछें कि उन्होने दोनों टीके लगाए हैं या नहीं। लोगों को टीके की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, एसडीएम हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और वीसी के जरिए एसडीएम,बीडीओ समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और सहायक निदेशक लोकसेवाएं कार्यालय के मकसूद उपस्थित थे।
छह माह से ज्यादा पुरानी परिवेदनाएं भी हैं
बैठक में मोनिका बलारा ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर छह माह से पुरानी जिला स्तर पर तीन परिवेदनाएं हैं। जिनमें से दो नोहर ईओ और एक पीडब्ल्यूूडी से संबंधित है। जिला कलक्टर ने तीनों परिवेदनाओं का निस्तारण आगामी सात दिन में करने के निर्देश दिए। मोनिका बलारा ने बताया कि एक साल से पुरानी 18 परिवेदना हैं। जिनमें से 17 राज्य स्तर पर और एक जिला स्तर पर है। जो गोगामेड़ी थानाधिकारी से संबंधित है। इसका जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.