scriptपुलिस को देख मोड़ी बाइक, पीछा कर दबोचा, मिला पोस्त | The police see the dodgy bike, followed by Dabocha, got pop | Patrika News

पुलिस को देख मोड़ी बाइक, पीछा कर दबोचा, मिला पोस्त

locationहनुमानगढ़Published: Apr 23, 2019 12:28:25 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh post taskari ka mamla

पुलिस को देख मोड़ी बाइक, पीछा कर दबोचा, मिला पोस्त

पुलिस को देख मोड़ी बाइक, पीछा कर दबोचा, मिला पोस्त
– टाउन पुलिस ने पोस्त सहित दो जनों को किया गिरफ्तार
– 12 किलो 300 ग्राम पोस्त जब्त
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने मादक दृव्यों की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर चल रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार तड़के गांव गाहडू से दो जनों को पोस्त तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 12 किलो 300 ग्राम पोस्त तथा मोटर साइकिल जब्त की। दोनों आरोपियों को मंगलवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया गया। पुलिस ने उनसे पोस्त की खरीद व सप्लाई को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआई नवदीप सिंह ने मय जाब्ता कोहला फार्म के पास किशनपुरा दिखनादा पर नाकाबंदी की। इस दौरान रावतसर की तरफ से मोटर साइकिल आई। उस पर दो जने सवार थे। वे पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस दल ने करीब 600-700 मीटर पीछा कर उनको रोका। काले रंग की बाइक आरजे 31, एसएन 8949 पर सवार दो जनों के पास सफेद रंग का थैला था। बाइक चालक की पहचान वली मोहम्मद उर्फ मम्मा (39) पुत्र सफी मोहम्मद व उसके पीछे बैठे व्यक्ति की असगर अली उर्फ काका (40) पुत्र खुशी मोहम्मद दोनों निवासी गाहडू के रूप में हुई। बाइक पर रखे सफेद थैले की जांच की तो उसमें 12 किलो 300 ग्राम छिलका पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त व बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। इसकी जांच टाउन थाना प्रभारी अरुण चौधरी को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाले पुलिस दल में हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल राकेश कुमार, लखविन्द्र सिंह व चालक सुभाषचन्द्र शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो