बंदी ने कच्छे में छिपा रखा था मोबाइल फोन, बोला, जमीन में दबा मिला था
हनुमानगढ़. बंदी ने मोबाइल फोन कच्छे में छिपा रखा था। जब जिला कारागृह प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन बरामद किया तो बंदी बोला, उसे यह जेल परिसर में जमीन में दबा हुआ मिला था।
हनुमानगढ़
Published: June 02, 2022 11:10:02 am
बंदी ने कच्छे में छिपा रखा था मोबाइल फोन, बोला, जमीन में दबा मिला था
- जेल परिसर से मोबाइल फोन बरामदगी मामले में एक गिरफ्तार
- बंदी के कच्छे में मोबाइल फोन मिलने का मामला
हनुमानगढ़. बंदी ने मोबाइल फोन कच्छे में छिपा रखा था। जब जिला कारागृह प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन बरामद किया तो बंदी बोला, उसे यह जेल परिसर में जमीन में दबा हुआ मिला था। जेल से मोबाइल फोन बरामदगी प्रकरण में आरोपी बंदी ने पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया। बंदी के अंडरगारमेंट से मोबाइल फोन बरामदगी मामले में जंक्शन पुलिस ने जिला कारागृह से एक बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की। गिरफ्तार बंदी देवेन्द्र उर्फ शीशा पुत्र गुरप्रीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त मोबाइल फोन उसे जेल परिसर में ही बने वॉलीबाल ग्राउंड में लगे पोल के पास जमीन में दबा हुआ मिला था। जांच अधिकारी एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई ने बताया कि मोबाइल फोन का लॉक लगा हुआ है। उसे खुलवाने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि बंदी ने मोबाइल फोन के जरिए किस-किस से बात की। मंगलवार को आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि जिला कारागृह के मुख्य प्रहरी विकास कुमार निवासी नई आबादी, टाउन ने 25 मई को मुकदमा दर्ज करवाया था कि 25 मई को सुबह जेल के अन्दर वार्ड संख्या 4 व 5 में सघन तलाशी ली गई। इस दौरान वार्ड पांच की बैरिक आठ के अन्दर बने बाथरूम में बंदी देवेन्द्र उर्फ शीशा के अंडरगारमेंट से मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल फोन में सिम डली हुई थी।
पिता-पुत्र ने तेल के व्यापारी को लगाया 36 लाख का चूना
हनुमानगढ़. फर्म को विश्वास में लेकर उसका 36 लाख रुपए का खाद्य तेल पिता-पुत्र सहित तीन जने खुर्द-बुर्द कर गए। इस संबंध में फर्म मालिक ने जंक्शन थाने में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मैसर्स अग्रवाल ऑयल एण्ड जनरल मिल्स सिरसा के मालिक पवन मित्तल (65) पुत्र मोहनलाल निवासी ई ब्लॉक सिरसा ने रिपोर्ट दी कि उनकी फर्म ने मैसर्स गुरबक्श राय कॉटन इण्डस्ट्रीज डी-1, डी-2 औद्योगिक क्षेत्र फेज प्रथम हनुमानगढ़ जंक्शन से ब्रोकर केशव निवासी हनुमानगढ़ के जरिए कॉटन सीड ऑयल (खाद्य तेल) खरीदा था। कुल 232.65 क्विंटल कॉटन सीड ऑयल था जिसकी कीमत 36 लाख 82 हजार 559 रुपए थी। उसकी फर्म ने गणेश ऑयल कैरियर भठिण्डा पंजाब के जरिए ट्रक नम्बर जीजे 12 एटी 6796 में मैसर्स एनके प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड कढ़ी गुजरात के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन से खाद्य तेल रवाना किया। लेकिन ट्रक मालिक पप्पू भाई, उसके बेटे जयलक्ष्मी नारायण कटवा निवासी कच्छ गुजरात तथा उनके ड्राइवर राणाराम पुत्र उम्मेदाराम निवासी रेवाली बाड़मेर ने कॉटन सीड ऑयल गंतव्य तक नहीं पहुंचाया। साजिश रचकर लाखों रुपए का तेल खुर्द-बुर्द कर ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बंदी ने कच्छे में छिपा रखा था मोबाइल फोन, बोला, जमीन में दबा मिला था
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
