scriptप्रांत सह संयोजक बोले यह प्रभु राम का काज है, दो दिनों में तीस लाख रुपए की समर्पण निधि हुई प्राप्त | The province co-convener said that this is the work of Lord Ram, surre | Patrika News

प्रांत सह संयोजक बोले यह प्रभु राम का काज है, दो दिनों में तीस लाख रुपए की समर्पण निधि हुई प्राप्त

locationहनुमानगढ़Published: Jan 17, 2021 07:32:52 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हनुमानगढ़ नगर कार्यलय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विहिप बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक व अभियान प्रमुख आशीष पारीक ने पंडित रतनलाल शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया।
 

प्रांत सह संयोजक बोले यह प्रभु राम का काज है, दो दिनों में तीस लाख रुपए की समर्पण निधि हुई प्राप्त

प्रांत सह संयोजक बोले यह प्रभु राम का काज है, दो दिनों में तीस लाख रुपए की समर्पण निधि हुई प्राप्त

प्रांत सह संयोजक बोले यह प्रभु राम का काज है, दो दिनों में तीस लाख रुपए की समर्पण निधि हुई प्राप्त
-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नगर कार्यालय का किया शुभारंभ
हनुमानगढ़. रविवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हनुमानगढ़ नगर कार्यलय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विहिप बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक व अभियान प्रमुख आशीष पारीक ने पंडित रतनलाल शास्त्री के मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह करोड़ों आंखों के स्वप्न की सिद्धि का समय है। हमारे पूर्वजों के बलिदान के बाद श्री राम अयोध्या विराजे हैं। धन हमारा लक्ष्य नहीं है, हमारा लक्ष्य है प्रत्येक परिवार का समर्पण।श्रीराम के कार्य मे गिलहरी के योगदान का भी महत्व है और हनुमानजी का भी। लेकिन लगना सबको है। आशीष पारीक ने कहा कि लोग आगे बढ़कर समर्पण कर रहे हैं। कोई भी ग्राम कोई भी परिवार इससे अछूता नहीं रहे। इसका ध्यान हर कार्यकर्ता को रखना है। हमें हर परिवार का सहयोग इसमें लेना है। यह प्रभु राम का काज है। इसमें एक माह तक विश्राम नहीं लेकर इस कार्य को पूर्ण करना है। निर्माण केवल एक बार होगा ,बाद में आप प्रसाद तो चढ़ा पाएंगे परन्तु पत्थर नहीं लगवा पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने जिले के अभियान के बारे में बताया कि पिछले दो दिन में करीब 30 लाख की समर्पण निधि आ चुकी है । सुभाष खीचड़, कुलदीप नरुका, सतपाल स्वामी,सुनील सुथार, सोहन सिंह, जय सिंह, भैराराम, राजू बराड़, कृष्ण नरुका, सुभाष खीचड़, सुरेन्द्र सहारण, पालाराम स्वामी, राजू चालिया, महावीर, योगेश, रोहिताश, जय सिंह, सोनू सुथार, सतपाल, कुलवंत, लोकेंद्र जण्डावाली, रमेश, पवन स्वामी, विक्रम यादव, मोहन चंगोई, विक्रम यादव, विजय मक्कासर, पवन शर्मा, मुकेश फतेहगढ़ , सोनू भाट, मोहित संगरिया व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो