scriptमृतक के परिजनों ने लगाया धरना, पोस्टमार्टम कराने से इनकार | The relatives of the deceased have been detained | Patrika News

मृतक के परिजनों ने लगाया धरना, पोस्टमार्टम कराने से इनकार

locationहनुमानगढ़Published: Oct 21, 2018 12:15:51 pm

Submitted by:

adrish khan

मृतक के परिजनों ने लगाया धरना, पोस्टमार्टम कराने से इनकार- पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप- थाना प्रभारी को हटाने व आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

The relatives of the deceased have been detained

hanumangarh jila hospital dharna

हनुमानगढ़. जाखड़ांवाली के चक चार बीएचएम में पानी की बारी तथा खाळे को लेकर चल रही रंजिश में प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को भी मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। स्थानीय विधायक के दबाव में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मृतक के परिजन पीलीबंगा थाना प्रभारी व जाखड़ांवाली चौकी प्रभारी को हटाने तथा सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिला अस्पताल में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर शुक्रवार रात पीलीबंगा पुलिस ने हत्या के आरोप में 11 जनों के खिलाफ नामजद व 4-5 अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिला अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे मृतक पृथ्वीराज (51) पुत्र मनफूलराम पटीर निवासी चक चार बीएचएम जाखड़ांवाली के परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि पृथ्वीराज वगैरा का कालूराम, भोजराज आदि के साथ खाळे को लेकर विवाद चल रहा था। पिछले दिनों अधिशासी अभियंता ने पृथ्वीराज आदि के पक्ष में आदेश दिए थे। अधिशासी अभियंता के आदेशों पर उन्होंने खाळे को मिटा दिया। इससे कालूराम वगैरा रंजिश रखने लगे। शुक्रवार सुबह पृथ्वीराज वगैरह खेत में थे। तभी कालूराम आदि ने वहां आकर देख लेने की धमकी दी। इसकी शिकायत पीलीबंगा थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत को लिखित में कर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल के दबाव में पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। शाम को करीब साढ़े सात बजे कालूराम वगैरह धारदार हथियारों व लाठियों से लैस होकर खेत पहुंचे और पृथ्वीराज की हत्या कर दी जबकि तीन जने जख्मी हो गए। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के पोस्टमार्टम न कराने की सूचना पर हनुमानगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र जाखड़, रावतसर के पुलिस उप अधीक्षक दिनेश राजौरा, टाउन थाना प्रभारी विष्णु दत्त बिश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। इससे पहले पीलीबंगा थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे। मगर परिजनों का आक्रोश देखते हुए अन्य अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया।
इनके खिलाफ मामला दर्ज
पीलीबंगा थाने में शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे 11 जनों के खिलाफ नामजद व 4-5 अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार हरीराम पुत्र मनफूलराम मेघवाल निवासी चक चार बीएचएम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम को कालूराम, भोजराज, विनोद पुत्र कृष्णलाल, पालाराम, अमरचन्द, चानणराम, सुशील, मनीराम, सुरेश, कृष्णलाल, हरचंद के अलावा 4-5 अन्य जने लाठी, डंडे, गंडासी, बंदूक व पिस्तौल लेकर खेत में घुसे और हमला कर दिया। कालूराम व भोजराज ने फायर किए। अन्य ने लाठियों व गंडासियों से हमला कर दिया। गोली लगने से पृथ्वीराज पटीर गंभीर जख्मी हो गया। वहीं कनीराम पटीर, थिराज व धन्नाराम भी छर्रे लगने व मारपीट में जख्मी हो गए। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पृथ्वीराज की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो