परिजनों ने बात घुमाई, नाबालिग दुल्हन ने बताया सच
हनुमानगढ़. नाबालिग लड़की का विवाह रुकवाने के लिए सोमवार को जब प्रशासन की टीम शहर के सुरेशिया गई तो दुल्हन के परिजनों ने बात को घुमाने का प्रयास किया। मगर नाबालिग दुल्हन ने अपनी उम्र आदि को लेकर प्रशासन की टीम को सब सच बता दिया।
हनुमानगढ़
Published: March 21, 2022 10:04:39 pm
परिजनों ने बात घुमाई, नाबालिग दुल्हन ने बताया सच
- प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, परिजन पाबंद
हनुमानगढ़. नाबालिग लड़की का विवाह रुकवाने के लिए सोमवार को जब प्रशासन की टीम शहर के सुरेशिया गई तो दुल्हन के परिजनों ने बात को घुमाने का प्रयास किया। मगर नाबालिग दुल्हन ने अपनी उम्र आदि को लेकर प्रशासन की टीम को सब सच बता दिया। इसके बाद प्रशासन ने विवाह रुकवा दिया। जिला प्रशासन की टीम ने जागरूक नागरिक की सूचना पर यह बाल विवाह रुकवाया। बालिका के परिजनों को उसके बालिग होने तक विवाह नहीं कराने को पाबंद किया। इसकी अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जानकारी के अनुसार बाल विवाह की सूचना पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, पटवारी कमलकांत, गिरदावर देवीलाल, जंक्शन थाने के एएसआई नाथूलाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा व सुपरवाइजर कमलजीत कौर जंक्शन के वार्ड 60 में पहुंचे। वहां बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने स्थित धर्मशाला में चल रहे शादी समारोह में दुल्हन के दस्तावेज जांचे गए। नाबालिग दुल्हन ने अपनी आयु 16 अप्रेल 2005 बताई। साथ ही बताया कि वह जंक्शन के एक निजी स्कूल में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत है। उसकी आयु 16 साल 10 माह पाई गई। इस पर बालिका के पिता-माता को पाबंद किया गया कि 18 साल की आयु से पहले बेटी की शादी नहीं करे। यदि ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी। बाल कल्याण समिति और पुलिस समय-समय पर बालिका के बारे में जानकारी जुटाती रहेगी। बालिका की शिक्षा निरंतर जारी रखने को लेकर भी परिजनों की समझाइश की गई।
गांव को मिली सौगात
हनुमानगढ़. गांव मक्कासर के राउमावि में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सभापति गणेशराज बंसल, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उप सभापति अनिल खिचड़, पार्षद सुमित रिणवा, गुरमीत चंदड़ा आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक चौधरी विनोद कुमार की अनुशंसा पर नगर परिषद सभापति ने गांव की मुख्य रोड पर 50 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर टैंडर प्रक्रिया शुरू किए जाने की जानकारी दी। इसके लिए ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। यह जानकारी रणवीर सिहाग मक्कासर ने दी।

परिजनों ने बात घुमाई, नाबालिग दुल्हन ने बताया सच
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
