script18 नई ग्राम पंचायतों के गठन को राज्य सरकार ने दी मंजूरी | The state government approved the formation of 18 new gram panchayats | Patrika News

18 नई ग्राम पंचायतों के गठन को राज्य सरकार ने दी मंजूरी

locationहनुमानगढ़Published: Nov 17, 2019 11:43:21 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के गठन को मंजूरी दे दी है। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो हनुमानगढ़ जंक्शन और छानीबड़ी को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था। लेकिन सरकार स्तर पर इसे मंजूरी नहीं मिल पाई।

18 नई ग्राम पंचायतों के गठन को राज्य सरकार ने दी मंजूरी

18 नई ग्राम पंचायतों के गठन को राज्य सरकार ने दी मंजूरी

जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या बढक़र २६९ हुई
-१८ नई ग्राम पंचायतों के गठन को राज्य सरकार ने दी मंजूरी
हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने नई ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के गठन को मंजूरी दे दी है। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो हनुमानगढ़ जंक्शन और छानीबड़ी को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था। लेकिन सरकार स्तर पर इसे मंजूरी नहीं मिल पाई। जबकि जिले में 18 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसमें हनुमानगढ़ पंचायत समिति में गुरुसर, भून्नावाली ढाणी, २२-२३ एनडीआर, छह-आठ एलएलडब्ल्यू, मोहनमगरिया, दो केएनजे, बनवाला व एक एसटीबी, रावतसर में छह-सात डीब्लयूडी, बुधवालिया, पीलीबंगा में सात एसटीबी लबाना आर, 45 एनडीआर, छह बीएचएम धोरेवाला, अमरसिंहवाला, चार एनआर निहालपुरा, छह एसजीआर भागसर, 11 एसटीबी व २७ पीबीएन आदि ग्राम पंचायतें शामिल हैं। गौरतलब है कि जिले में पहले २५१ ग्राम पंचायतें थी। अब १८ ग्राम पंचायतें नई बनने से इनकी संख्या बढक़र २६९ हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो