scriptसहमति के बाद धरना समाप्त, चार सदस्यीय कमेटी तय करेगी सडक़ का लेवल | The strike ends after the consent, the four-member committee will deci | Patrika News

सहमति के बाद धरना समाप्त, चार सदस्यीय कमेटी तय करेगी सडक़ का लेवल

locationहनुमानगढ़Published: May 19, 2022 07:59:43 pm

Submitted by:

adrish khan

सडक़ के लेवल को सही करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से ग्राम पंचायत भवन के समक्ष चल रहा ग्रामीणों का बेमियादी धरना सडक़ का लेवल सही करने की मांग पर बनी सहमति के बाद समाप्त हो गया।

सहमति के बाद धरना समाप्त, चार सदस्यीय कमेटी तय करेगी सडक़ का लेवल

सहमति के बाद धरना समाप्त, चार सदस्यीय कमेटी तय करेगी सडक़ का लेवल

सहमति के बाद धरना समाप्त, चार सदस्यीय कमेटी तय करेगी सडक़ का लेवल
फेफाना. गांव के वार्ड तीन में ग्राम पंचायत की ओर से निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सडक़ के लेवल को सही करने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से ग्राम पंचायत भवन के समक्ष चल रहा ग्रामीणों का बेमियादी धरना सडक़ का लेवल सही करने की मांग पर बनी सहमति के बाद समाप्त हो गया। नोहर विधायक प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे सुभाष इंदोरिया ने अधिकारियों के साथ पूरी सडक़ का मौका मुआयना किया। इसके उपरांत पंचायत समिति सदस्य संतोष गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि श्योवीर ज्याणी, विनोद गोदारा, आनंद शर्मा, लालचंद खाती, रामकिशन भंवरिया आदि की मध्यस्थता समझौता वार्ता में पूरी सडक़ का लेवल सही करने पर बनी सहमति के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय किया गया। इसमें पूरी सडक़ का लेवल निकालने व सडक़ का गुणवत्ता पूर्वक निर्माण करवाने के लिए चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई। इसमें पंच कैलाश इंदोरिया, पंच ताराचंद सुथार, राजेश धामू व एक सरकारी इंजीनियर का नाम शामिल किया गया है। पंच कैलाश इंदोरिया, पंच ताराचंद सुथार व पंच सावित्री नायक ने बताया कि हमारी मांगों पर सहमति बनने के बाद बेमियादी धरना समाप्त कर दिया गया है। धरना स्थल पर हरिसिंह भादू, हीरालाल पटवारी, कुरड़ाराम बिजारणिया, हनुमान सुथार, कृष्ण बिजारणिया, जगदीश सुथार, रामरतन बिजारणिया, आनंद शर्मा, भीम बिजारणिया, मनीष शर्मा, नीरज बिजारणिया, योगेश सुथार, श्याम लाल शर्मा, सुशील बिजारणिया, महेंद्र नायक, रामकुमार जाखड़, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि सडक़ के मुद्दे को लेकर ग्रामीण दो फाड़ हो गए थे। एक पक्ष लेवल सही करने की मांग को लेकर धरने पर बैठा था। इसके खिलाफ दूसरे पक्ष ने लेवल को सही बताते हुए शीघ्र सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो