scriptव्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त | The trader said - The two percent work done | Patrika News
हनुमानगढ़

व्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 25, 2019 / 09:42 pm

Anurag thareja

 व्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त सरकार ने मांगी नहीं मानी तो नहीं करेंगे सहयोग हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एक कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी को बताया कि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद आढ़त के माध्यम से ऑफलाइन व आढ़त राशि का भुगतान किया जाए। व्यापारियों ने मांग की राजस्थान राज्य में पडोसी राज्यों की तरह पंजाब व हरियाणा के पैटर्न पर किसानों की समस्त कृषि जिंसो की खरीद ऑफलाइन होनी चाहिए। इसके अलावा आढ़तिया को निर्धारित ढाई प्रतिशत आढ़त भी दिया जाए। इस मौके पर प्यारेलाल बंसल, सुभाष सिंगला, मनोहरलाल बंसल आदि मौजूद रहे।

व्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त सरकार ने मांगी नहीं मानी तो नहीं करेंगे सहयोग हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एक कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी को बताया कि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद आढ़त के माध्यम से ऑफलाइन व आढ़त राशि का भुगतान किया जाए। व्यापारियों ने मांग की राजस्थान राज्य में पडोसी राज्यों की तरह पंजाब व हरियाणा के पैटर्न पर किसानों की समस्त कृषि जिंसो की खरीद ऑफलाइन होनी चाहिए। इसके अलावा आढ़तिया को निर्धारित ढाई प्रतिशत आढ़त भी दिया जाए। इस मौके पर प्यारेलाल बंसल, सुभाष सिंगला, मनोहरलाल बंसल आदि मौजूद रहे।


व्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त
सरकार ने मांगी नहीं मानी तो नहीं करेंगे सहयोग
हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एक कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी को बताया कि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद आढ़त के माध्यम से ऑफलाइन व आढ़त राशि का भुगतान किया जाए। व्यापारियों ने मांग की राजस्थान राज्य में पडोसी राज्यों की तरह पंजाब व हरियाणा के पैटर्न पर किसानों की समस्त कृषि जिंसो की खरीद ऑफलाइन होनी चाहिए। इसके अलावा आढ़तिया को निर्धारित ढाई प्रतिशत आढ़त भी दिया जाए। इस मौके पर प्यारेलाल बंसल, सुभाष सिंगला, मनोहरलाल बंसल आदि मौजूद रहे।

व्यापारी बोले- मिले ढाई प्रतिशत आढ़त
सरकार ने मांगी नहीं मानी तो नहीं करेंगे सहयोग
हनुमानगढ़. टाउन व जंक्शन के फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एक कार्यक्रम में शरीक हुए विधायक विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी को बताया कि सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाने वाली समस्त कृषि जिन्स की खरीद आढ़त के माध्यम से ऑफलाइन व आढ़त राशि का भुगतान किया जाए। व्यापारियों ने मांग की राजस्थान राज्य में पडोसी राज्यों की तरह पंजाब व हरियाणा के पैटर्न पर किसानों की समस्त कृषि जिंसो की खरीद ऑफलाइन होनी चाहिए। इसके अलावा आढ़तिया को निर्धारित ढाई प्रतिशत आढ़त भी दिया जाए। इस मौके पर प्यारेलाल बंसल, सुभाष सिंगला, मनोहरलाल बंसल आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो