मैं जाता था काश्त करने, वो लेने आती थी चारा, अवैध संबंधों ने बना डाला हत्यारा
हनुमानगढ़. बहलोलनगर से कोहला क्षेत्र में युवक काश्त करने जाता था। वहां पर कोहला निवासी विवाहिता हरा चारा लेने आती थी। दोनों में जान-पहचान हुई जो अवैध संबंधों तक पहुंच गई। इसकी भनक विवाहिता के पति को लगी तो वो रोकटोक करने लगा। आखिरकार अवैध संबंधों की आग में कई जिंदगी बर्बाद हो गई।
हनुमानगढ़
Published: August 03, 2022 10:22:31 am
मैं जाता था काश्त करने, वो लेने आती थी चारा, अवैध संबंधों ने बना डाला हत्यारा
- अवैध संबंधों के चलते हत्या मामले में मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी सात दिन के रिमांड पर
- आरोपियों से पूछताछ में खुल रही मामले की परतें
हनुमानगढ़. बहलोलनगर से कोहला क्षेत्र में युवक काश्त करने जाता था। वहां पर कोहला निवासी विवाहिता हरा चारा लेने आती थी। दोनों में जान-पहचान हुई जो अवैध संबंधों तक पहुंच गई। इसकी भनक विवाहिता के पति को लगी तो वो रोकटोक करने लगा। आखिरकार अवैध संबंधों की आग में कई जिंदगी बर्बाद हो गई। विवाहिता ने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया। कोहला निवासी कृष्णलाल (32) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी चंद्रकला तथा प्रेमी सुनील कुमार निवासी बहलोलनगर से पूछताछ में पुलिस को उपरोक्त जानकारी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सात दिन का रिमांड मंजूर कराया। अब दोनों आरोपियों को नौ अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वारदात में अन्य की संलिप्तता, हत्या में इस्तेमाल हथियार वगैरह की बरामदगी आदि को लेकर रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। आरोपी महिला चंद्रकला का रावतसर तहसील के गांव ढंढ़ेला में पीहर है।
क्या था मामला
कृष्णलाल की पत्नी चंद्रकला ने 28 फरवरी को पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने चंद्रकला को पूछताछ के लिए तलब किया तो वह नहीं आई। उसका फोन बंद था। उसके प्रेमी सुनील कुमार का फोन भी बंद मिला। दोनों ही गांव छोड़कर पंजाब चले गए थे। ऐसे में पुलिस का संदेह बढ़ा तो दोनों की तलाश में पंजाब टीम भेजी गई। इसी बीच रविवार को मृतक कृष्णलाल की बहन ने भाई की हत्या के आरोप में चंद्रकला व सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को थाने लाई तथा सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना स्वीकारा। दोनों की निशानदेही पर सोमवार को कोहला क्षेत्र स्थित खेत में गाड़ा गया कृष्णलाल का शव बरामद किया गया। पोस्टमार्टम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

मैं जाता था काश्त करने, वो लेने आती थी चारा, अवैध संबंधों ने बना डाला हत्यारा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
