scriptहनुमानगढ़ जिले में दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी | Theft of lakhs by breaking the locks of the shop in Hanumangarh distr | Patrika News

हनुमानगढ़ जिले में दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी

locationहनुमानगढ़Published: Jan 20, 2022 10:17:28 pm

Submitted by:

adrish khan

नोहर. मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए नगदी व मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी की वारदात को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां पुलिस थाने पहुंचकर रोष प्रकट किया।

हनुमानगढ़ जिले में दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी

हनुमानगढ़ जिले में दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी

हनुमानगढ़ जिले में दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी
– आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने, उधर हनुमानगढ़ में ऑयल चोरी मामले में दो गिरफ्तार
नोहर. मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए नगदी व मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी की वारदात को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां पुलिस थाने पहुंचकर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने चोरी की घटना की जांच कर अज्ञात चोरों को पकडऩे की मांग की।
इस संबंध में निकटवर्ती चक सरदारपुरा निवासी रमेश नायक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह निकटवर्ती चक सरदारपुरा में बडबिराना मार्ग पर जेएमडी मोबाइल एण्ड ई-मित्र का संचालन करता है। बुधवार रात को करीब 12 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे जब वह अपनी दुकान पहुंचा तो उसने दुकान के ताले टूटे हुए पाए। उसने दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा हुआ मिला। दुकान के गल्ले में रखे एक लाख 30 हजार रुपए, आधा दर्जन की पेड मोबाइल फोन व 9 ब्ल्यू टूथ डिवाइस भी गायब मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले 24 दिसम्बर को भी गांव के जोगेन्द्र सिंह व मुख्त्यार सिंह की दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस उपनिरीक्षक रामकरण सिधु ने ग्रामीणों की समझाइश कर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष कुलदीप सहू, सरपंच प्रतापसिंह सहारण, अमरङ्क्षसह सहू, अमरङ्क्षसह सहारण, पार्षद छोटू सेवग, महेन्द्र पूनियां, रणवीर खिची, रामचन्द्र जोगी, महावीर डारा, लीलू सरदार, सुल्तान नायक, सतवीर मील आदि मौजूद रहे।
गोदाम से तेल चोरी मामले में दो को दबोचा
हनुमानगढ़. जंक्शन बस स्टैंड के पास गोदाम से तेल से भरे पीपे व कार्टन चोरी मामले में जंक्शन पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर कराया गया। मामले की जांच कर रहे एएसआई शिवनारायण ने बताया कि सुशील कुमार (42) पुत्र धर्मचन्द अग्रवाल निवासी दुर्गा कॉलोनी ने 6 जनवरी को रिपोर्ट दी थी कि उसकी फर्म मानाराम एण्ड कम्पनी के नाम से दुर्गा कॉलोनी में है। वह गोदाम बनाकर तेल का स्टॉक रखता है। 24 दिसम्बर 2021 को उसके गोदाम से चोरी हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो सूरज निवासी सैक्टर नम्बर 12, हनुमानगढ़ जंक्शन जो पूर्व में गोदाम में कार्य करता था व एक अन्य व्यक्ति गोदाम के गेट का कब्जा तोड़कर तेल से भरे पीपे व पैकिंग किए गए रिफाइंड तेल के कार्टन मोटर साइकिल व स्विफ्ट कार पर चोरी करते नजर आए।
गोदाम का स्टॉक चैक करने पर पता चला कि पीपे व कार्टन के कुल 1200 नग कम हैं जो सूरज व एक अन्य ने चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व गवाहों के साक्ष्यों के आधार पर सुरज कुमार (30) पुत्र महेन्द्रपाल मेहरा व अमनदीप (32) पुत्र नक्षत्र सिंह दोनों निवासी सेक्टर 12 जंक्शन को गिरफ्तार किया। उनसे चोरीशुदा सामान की बरादगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो