हड्डारोडी शिफ्ट करने पर फिर मचा बवाल
हड्डारोडी शिफ्ट करने पर फिर मचा बवाल
- कोहला के ग्रामीणों ने लगाया धरना
हनुमानगढ़. ग्राम पंचायत कोहला के ग्रामीणों ने हड्डारोडी को गांव में शिफ्ट करने का विरोध करते हुए मंगलवार को धरने पर बैठ गए।
हनुमानगढ़
Published: June 07, 2022 12:53:07 pm
हड्डारोडी शिफ्ट करने पर फिर मचा बवाल
- कोहला के ग्रामीणों ने लगाया धरना
हनुमानगढ़. ग्राम पंचायत कोहला के ग्रामीणों ने हड्डारोडी को गांव में शिफ्ट करने का विरोध करते हुए मंगलवार को धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने हड्डा के पास धरना लगाया। वहीं सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि हड्डा रोडी के लिए जो जगह का आवंटन किया गया है। वह गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इससे ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो जाएगा। आरोप लगाया कि पूर्व में नगर परिषद की हड्डा रोडी सतीपुरा के पास थी। उक्त भूमि पर सभापति का वेयर हाउस होने के कारण नगर परिषद ने व्यक्तिगत लाभ लेते अब कोहला में शिफ्ट कर दिया है। ग्राम पंचायत रामसरा नारायण में अवैधानिक तरिके से लेकर हड्डा रोडी बनाने का प्रयास कर रहे है। चूंकि आबादी से हड्डा रोडी की दूरी मात्र 500 मीटर है। इसलिए पूरे गांव में दुर्गन्ध फैल रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि जब तक यह हड्डरोड़ी गांव से कहीं दूर स्थानातरित नहीं होती तब तक गांव कोहला के ग्रामीण हडड़ा रोडी स्थल पर धरना लगाऐंगे। वहीं सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि हड्डारोडी के लिए भूमि का चयन व आवंटन जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। नगर परिषद जिला कलक्टर के आदेशों की पालना कर रही है। ज्ञापन देने वालों में लीलाधर शर्मा, उपसरपंच विनोद कुमार, वितरिका अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जांगू, सरपंच प्रतिनिधि नेतराम काटीवाल, रामकुमार राबिया, मदनलाल स्वामी, श्यामलाल, सुरेन्द्र वर्मा, पूर्णाराम जोईया, रामेश्वरलाल सहारण, रामजीलाल आदि मौजूद रहे।

हड्डारोडी शिफ्ट करने पर फिर मचा बवाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
