scriptस्कूलों में अब गूंजेगा पीठू-पीठू, खेला जाएगा सतोळिया बोले तो ‘सात ठीकरी’ | This time for the first time district and state level competitions of | Patrika News

स्कूलों में अब गूंजेगा पीठू-पीठू, खेला जाएगा सतोळिया बोले तो ‘सात ठीकरी’

locationहनुमानगढ़Published: Jul 04, 2022 10:27:29 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. स्कूलों में अब जल्दी ही पीठू-पीठू गंूजेगा। क्योंंकि पाठशालाओं में सतोळिया मतलब सात ठीकरी खेला जाएगा। इस ठेठ देशी व परम्परागत खेल को शिक्षा विभाग ने विद्यालयी खेलकूद कैलेंडर में शामिल किया है।

स्कूलों में अब गूंजेगा पीठू-पीठू, खेला जाएगा सतोळिया बोले तो ‘सात ठीकरी’

स्कूलों में अब गूंजेगा पीठू-पीठू, खेला जाएगा सतोळिया बोले तो ‘सात ठीकरी’

स्कूलों में अब गूंजेगा पीठू-पीठू, खेला जाएगा सतोळिया बोले तो ‘सात ठीकरी’
– इस बार पहली दफा होगी नए शामिल किए गए खेलों की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं
– रेफरी क्लिनिक में तैयार किए जाएंगे पुराने खेलों के नए रेफरी
– विद्यालयी खेलकूद कैलेंडर में कई और खेल भी किए शामिल
हनुमानगढ़. स्कूलों में अब जल्दी ही पीठू-पीठू गंूजेगा। क्योंंकि पाठशालाओं में सतोळिया मतलब सात ठीकरी खेला जाएगा। इस ठेठ देशी व परम्परागत खेल को शिक्षा विभाग ने विद्यालयी खेलकूद कैलेंडर में शामिल किया है। जिला से लेकर राज्य स्तर तक सतोळिया की प्रतियोगिताएं होंगी। फर्क इतना रहेगा कि कच्चे की बजाय यह पक्के मैदान पर खेला जाएगा और ठीकरी के स्थान पर चपटी व गोल प्लास्टिक आदि की सामग्री इस्तेमाल की जाएगी।
इसके अलावा भी विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम, योग, मलखंभ, शतरंज सहित 29 खेल और शामिल किए गए हैं। इनमें से अधिकांश खेल तो पुराने हैं। मगर उनको थोड़ा परिवर्तित करते हुए व्यवस्थित ढंग से नियम-कायदे बनाए गए हैं ताकि प्वाईंट प्रणाली के आधार पर विजेता का फैसला करने में आसानी हो। इसलिए इन पुराने खेलों के नए नियमों से शारीरिक शिक्षकों को अवगत कराने के लिए रेफरी क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। इनके जरिए पीटीआई को प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्योंकि पिछले साल प्रशिक्षित रेफरी के अभाव में ही नए शामिल किए गए खेलों का आयोजन नहीं हो सका था।
खेल से पहले रेफरी क्लिनिक
नए शामिल किए गए खेलों के सफल आयोजन, परिवर्तित व संशोधित नियमों की जानकारी देने आदि के लिए रेफरी क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए माशि निदेशालय ने सभी डीईओ को संबंधित खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए दो-दो शारीरिक शिक्षकों के नाम भेजने का आदेश दिया है। रेफरी क्लिनिक आवासीय होंगे। जहां इनका आयोजन कराया जाना है, उसके संबंध में भी प्रस्ताव मांगे गए हैं।
इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं
विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 29 खेल शामिल किए गए हैं जिनकी इस बार जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें सतोळिया, टेनिस बॉल क्रिकेट, साइकिलिंग, ताईक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज, नेट बॉल, थ्रो बॉल, रॉल बॉल, टेनिस वॉलीबाल, कराटे, आस्थे दा अखाड़ा, वुशू, मलखंभ, सेपक टकरा, कूडो, टग ऑफ वार, सुपर सेवन क्रिकेट, राइफल शूटिंग, कैरम, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्ंिटग, रोलर स्केटिंग, स्कॉय, योग एवं शूटिंग बॉल शामिल है।
परिर्वतन के साथ शामिल
कई परम्परागत व पुराने खेलों को थोड़े परिवर्तन के साथ विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इनसे संबंधित नियम-कायदों की जानकारी देने के लिए जल्दी ही रेफरी क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रतियोगिताएं सुचारू ढंग से कराई जा सके। – हंसराज जाजेवाल, डीईओ माध्यमिक मुख्यालय।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो