scriptप्रधान के घर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार | Three accused arrested for attacking Pradhan's house in hanumangarh | Patrika News
हनुमानगढ़

प्रधान के घर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को ट्रक यूनियन प्रधान के घर हमले के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपी चित्तौडगढ़़ के रहने वाले हैं। आरोपी तरुण मदान पुत्र गोवद्र्धन अरोड़ा निवासी वार्ड 21, टाउन तथा नवीन गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर व अभिषेक पुत्र रोबिन सिंह दोनों निवासी चित्तौडगढ़़ को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे फरार चल रहे आरोपियों तथा वारदात में इस्तेमाल वाहन को लेकर पूछताछ कर रही है।

हनुमानगढ़Oct 22, 2019 / 09:59 pm

adrish khan

प्रधान के घर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रधान के घर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रधान के घर पर हमले के तीन आरोपी गिरफ्तार
– घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ व धमकी देने का मामला
– ट्रक यूनियन का आपसी विवाद
– ट्रकों को यूनियन से बाहर करने से बढ़ दुश्मनी
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने मंगलवार को ट्रक यूनियन प्रधान के घर हमले के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो आरोपी चित्तौडगढ़़ के रहने वाले हैं। आरोपी तरुण मदान पुत्र गोवद्र्धन अरोड़ा निवासी वार्ड 21, टाउन तथा नवीन गुर्जर पुत्र बाबूलाल गुर्जर व अभिषेक पुत्र रोबिन सिंह दोनों निवासी चित्तौडगढ़़ को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे फरार चल रहे आरोपियों तथा वारदात में इस्तेमाल वाहन को लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जांच एएसआई गुरबचन सिंह कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्रक यूनियन प्रधान जुगलकिशोर राठी (67) पुत्र रामगोपाल राठी निवासी सेक्टर 12 ने 17 अक्टूबर को इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। पुलिस को रिपोर्ट दी कि 12 अक्टूबर को किसी ललित व्यास नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह चित्तौडगढ़़ से सांसद सीपी जोशी का पीए बोल रहा है। तरुण मदान के ट्रकों को यूनियन से बाहर करने का निर्णय वापस नहीं लिया तो जान से मरवा दूंगा। इसके बाद 16 अक्टूबर की रात परिवादी के घर के आगे फॉर्चूनर कार में सवार होकर तरुण मदान, करण मदान व चित्तौडगढ़़ निवासी नवीन गुर्जर व तीन-चार अन्य आए। परिवादी को बाहर आने के लिए ललकारते हुए दीवार फांदकर घर में घुस गए। बंद कैंची गेट पर तलवार व डण्डे मारे। जाते समय परिवादी की गाड़ी के शीशे तोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो