scriptThree people arrested for killing a young man by beating him in the fi | खेत में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार | Patrika News

खेत में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: Sep 17, 2023 09:16:25 pm

Submitted by:

adrish khan

गांव मक्कासर के पास पानी की बारी विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

खेत में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार
खेत में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार
खेत में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के मामले में तीन जने गिरफ्तार
- मक्कासर की रोही चार एसटीजी में पानी बारी विवाद में हत्या का मामला
हनुमानगढ़. गांव मक्कासर के पास पानी की बारी विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का रिश्ते में चाचा महावीर सहारण (45) पुत्र शिवदत्त सहारण निवासी वार्ड 12, मक्कासर, सन्दीप कुमार उर्फ लवली उर्फ लभा (19) पुत्र पप्पुराम नायक निवासी वार्ड नौ, मक्कासर तथा काशु उर्फ अकाशदीप सिंह (20) पुत्र रणजीत सिंह उर्फ सीरा मजहबी निवासी वार्ड 13, मक्कासर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस तीनों आरोपियों से हत्या में अन्य आरोपियों की संलिप्तता, वारदात की वजह आदि को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि आरोपी महावीर सहारण ने 14 सितम्बर को अपने खेत में गांव के ही कई बदमाश प्रवृत्ति के युवकों को जमा कर रखा था। जब रात को करीब दस बजे कुलदीप सहारण पानी लगाने खेत आया तो उस पर हमला कर दिया। कासू उर्फ आकाशदीप, संदीप उर्फ लभा आदि ने कुलदीप को पीट-पीट कर मार डाला। गौरतलब है कि वारदात के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। पुलिस की समझाइश के बाद 16 सितम्बर को परिजन पोस्टमार्टम कराने को सहमत हो गए तथा पुलिस ने पीएम करवा शव उनको सौंप दिया।
यह बताया जा रहा विवाद
जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि महावीर सहारण रिश्ते में मृतक कुलदीप सहारण का चाचा लगता है। दोनों का लम्बे समय से पानी की बारी को लेकर विवाद चल रहा है। करीब दो साल पहले परस्पर मुकदमेबाजी भी हुई थी। वारदात से कुछ दिन पहले अजयपाल उर्फ पाला ने अपनी पानी की बारी कुलदीप सहारण को दे दी। इससे पहले वह अपनी पानी की बारी निरंतर महावीर सहारण को दे रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो अजयपाल ने कुलदीप को पानी की बारी दे दी। इससे कुलदीप व महावीर सहारण के बीच पुन: विवाद हो गया। इसको लेकर ही वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि वारदात के कई अन्य कारणों तथा आरोपियों की जांच-पड़ताल में भी पुलिस जुटी हुई है।
इन पर है मामला दर्ज
कुलदीप सहारण (34) पुत्र रणवीर सहारण निवासी मक्कासर का गांव के चक 4 एसटीजी में खेत है। वहां 14 सितम्बर की रात को पानी लगाने गया था। वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सुबह खेत पहुंच उसे ढूंढ़ा। उसका शव नरमे की फसल के बीच में पड़ा हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता रणवीर सहारण की रिपोर्ट के आधार पर असीम सहारण पुत्र धर्मवीर सहारण निवासी चक 4 एसटीजी ढाणी, महावीर सहारण व राकेश सहारण दोनों पुत्र शिवदत्त सहारण एवं चार-पांच अन्य के खिलाफ पानी की बारी के विवाद को लेकर कुलदीप की हत्या का मामला दर्ज किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.