script

ट्रक, ट्रोले व पिकअप की जबरदस्त भिड़त में तीन लोगों की मौत, ट्रोले में सवार पिता-पुत्र जिंदा जले

locationहनुमानगढ़Published: Feb 05, 2020 09:11:03 am

Submitted by:

Purushottam Jha

रावतसर तहसील के मेगा हाईवे हनुमानगढ़ रोड़ पर रावतसर से लगभग चार किलोमीटर दूर ट्रक, ट्रोला व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें तीन जनों की मौत हो गई।
 

ट्रक, ट्रोले व पिकअप की जबरदस्त भिड़त में तीन जनों की मौत, ट्रोले में सवार दो जने जिंदा जले

ट्रक, ट्रोले व पिकअप की जबरदस्त भिड़त में तीन जनों की मौत, ट्रोले में सवार दो जने जिंदा जले

(हनुमानगढ़) रावतसर तहसील के मेगा हाईवे हनुमानगढ़ रोड़ पर रावतसर से लगभग चार किलोमीटर दूर ट्रक, ट्रोला व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें तीन जनों की मौत हो गई। दुर्घटना में पीकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रक व ट्रोले में लगी भिषण आग में दो व्यक्ति जिन्दा जल गये। घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी अरूण चौधरी, डीवाईएसपी रणवीर मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुचे। पुलिस के अनुसार पीकअप व ट्रक हनुमानगढ की तरफ से रावतसर की तरफ आ रहे थे।
वही ट्रोला रावतसर से हनुमानगढ की तरफ जा रहा था। तभी पिकअप के ऑवर टेक करते समय ट्रक, पिकअप व ट्रोले में जबरदस्त भिड़त हो गई। जिससे ट्रक व ट्रोले में बुरी तरह से आग लग गई। वही पिकअप में भरी शराब पुरी सडक़ पर बिखर गई व पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें पिकअप चालक बलवान (35) पुत्र अणतुराम निवासी रामसरा भादरा की मौके पर ही मौत हो गई व सुमेरसिंह पुत्र मंगनीराम निवासी भादरा ग?भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुचाया गया। वही
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रोले में सवार एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। वही ट्रोल में सवार दो जने जिन्दा जल गये। दूसरे ट्रक में सवार मनीराम पुत्र गोपीराम राईका निवासी राईका ढाणी पल्लू व नरेश पुत्र साहबराम निवासी न्यौलखी ट्रक से निकलने में सफल हुवे। ट्रक में सवार दोनों को मामुली चोटे आई है। घटना के बाद सडक़ पर दो किलोमिटर ल?बी वाहनों की कतार लग गई। जेसीबी मशीन की सहायता से वाहनों को साईड में कर यातायात सुचारू करवाया गया। समाचार लिखे जाने तक ट्रोले में सवार मृतको की पुष्टी नही हो पाई थी। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधिक्षक राशि डोगरा मौके पर पहुची व घटना स्थल का निरीक्षण किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू:- हादसे के बाद ट्रक व ट्रोले में भयंकर आग के बाद लगभग आधे घन्टे बाद दमकल पहुची इसके बाद नोहर व रावतसर दमकल भी पहुची। कड़ी मशक्कत के बाद एक घन्टे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

ट्रेंडिंग वीडियो