scriptबस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक | Three quintals of suspected cheese recovered from the bus, owner not f | Patrika News

बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक

locationहनुमानगढ़Published: May 24, 2022 09:59:14 pm

Submitted by:

adrish khan

बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक- नोहर से श्रीगंगानगर भिजवाया जा रहा था पनीर, जांच के लिए भेजा सैंपल

बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक

बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक

बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद, नहीं मिला मालिक
– नोहर से श्रीगंगानगर भिजवाया जा रहा था पनीर, जांच के लिए भेजा सैंपल
हनुमानगढ़. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को लोक परिवहन बस से तीन क्विंटल संदिग्ध पनीर बरामद किया। लेकिन टीम को बस में पनीर का मालिक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई। लोग हैरान तब हुए जब लोक परिवहन की बस में मिले पनीर के 12 थैलों के साथ कोई मालिक नहीं मिला। पनीर के मिलावटी संदिग्ध प्रतीत होने पर चिकित्सा विभाग द्वारा इसे जब्त कर लिया गया। अब पनीर का सैम्पल बीकानेर भिजवाकर उसकी क्वालिटी की जांच की जाएगी और अगर पनीर में मिलावट पाई जाती है, तो खाद्य विक्रेता का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा पनीर भेजने वाले, प्राप्त करने वाले एवं बस मालिक को गिरफ्तार किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि लोक परिवहन की बस आरजे 13 टीए 5745 में 3 क्विंटल से अधिक पनीर नोहर से श्रीगंगानगर भिजवाया रहा है। सूचना के आधार पर एक निरीक्षण टीम को खाद्य सामग्री की जांच के लिए बस स्टैण्ड भेजा गया। निरीक्षण टीम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नवाबदीन भाटी, सुरेन्द्र राठौड़ व पुलिस जाब्ता शामिल था। निरीक्षण टीम ने बस स्टेण्ड पर लोक परिवहन की बस की जांच की, तो उसमें प्लास्टिक की 12 थैलियों में 3 क्विंटल से अधिक पनीर मिला। बस में सवार यात्रियों व बस के कर्मचारियों से बात की, तो पता चला कि यह पनीर नोहर से श्रीगंगानगर के लिए भेजा गया है। पनीर के साथ कोई भी मालिक या कार्मिक उपस्थित नहीं था और ना ही इस संबंध में कोई बिल या रसीद बस कर्मचारी प्रस्तुत कर पाए। ऐसी स्थिति में संदिग्ध पनीर की क्वालिटी जांचने के लिए उसे जब्त कर सुरक्षित रखवा लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो