scriptकल होगी जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, इंदिरागांधी नहर के रबी सीजन के रेग्यूलेशन का किया जाएगा निर्धारण | Tomorrow will be the meeting of the Water Advisory Committee, the regu | Patrika News

कल होगी जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, इंदिरागांधी नहर के रबी सीजन के रेग्यूलेशन का किया जाएगा निर्धारण

locationहनुमानगढ़Published: Sep 19, 2021 10:02:28 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल परामर्शदात्री समिति की बैठक २१ सितम्बर को जंक्शन में विभागीय सभागार में होगी। इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने दी।
 

कल होगी जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, इंदिरागांधी नहर के रबी सीजन के रेग्यूलेशन का किया जाएगा निर्धारण

कल होगी जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, इंदिरागांधी नहर के रबी सीजन के रेग्यूलेशन का किया जाएगा निर्धारण

कल होगी जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, इंदिरागांधी नहर के रबी सीजन के रेग्यूलेशन का किया जाएगा निर्धारण
हनुमानगढ़. जल परामर्शदात्री समिति की बैठक २१ सितम्बर को जंक्शन में विभागीय सभागार में होगी। इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने दी। बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगी। इसमें इंदिरागांधी नहर में आगामी रबी सीजन में चलने वाले रेग्यूलेशन का निर्धारण किया जाएगा। वहीं राजस्थान सहित अन्य राज्यों के शेयर का निर्धारण करने के लिए बीस सितम्बर को बीबीएमबी की बैठक भी होगी। इस बार गत वर्ष की तुलना में पौंग बांध का जल स्तर करीब २२ फीट खाली है। इसे देखते हुए संबंधित राज्यों के शेयर में कटौती की जाएगी।
घग्घर में आवक बढ़ी
हनुमानगढ़. शिवालिक की पहाडिय़ों में फिर हल्की बारिश होने का असर घग्घर नदी में नजर आने लगा है। १९ सितम्बर २०२१ को गुल्लाचिक्का हैड पर ६१६० क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। इसी तरह खनौरी हैड पर १५०० व चांदपुर हैड पर १३०० क्यूसेक पानी चल रहा था। इससे एक दिन पहले तीनों हैडों पर क्रमश: ३०८०, १२०० व ५०० क्यूसेक पानी चल रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो