scriptविधायक के आवास पर दिनभर प्रधान को लेकर चलती रही रस्सा-कस्सी | Towing with the head for the whole day at the MLA's residence | Patrika News

विधायक के आवास पर दिनभर प्रधान को लेकर चलती रही रस्सा-कस्सी

locationहनुमानगढ़Published: Dec 09, 2020 11:34:48 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. पंचायत समिति के प्रधान पद को लेकर बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास पर रस्सा-कस्सी चलती रही।

विधायक के आवास पर दिनभर प्रधान को लेकर चलती रही रस्सा-कस्सी

विधायक के आवास पर दिनभर प्रधान को लेकर चलती रही रस्सा-कस्सी


विधायक के आवास पर दिनभर प्रधान को लेकर चलती रही रस्सा-कस्सी
– देर शाम को अचानक जिला कलक्ट्रेट पहुंचे नवनिर्वाचित डायेरक्टर, ली शपथ

हनुमानगढ़. पंचायत समिति के प्रधान पद को लेकर बुधवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास पर रस्सा-कस्सी चलती रही। प्रधान पद की दावेदारी जताने वाले उम्मीदवारों के समर्थक देर शाम तक विधायक के घर डेरा डाले रहे। प्रधान पद को लेकर चार नवनिवार्चित डायरेक्टर प्रयास कर रहे हैं। उधर, देर शाम को नवनिवार्चित कांग्रेस के डायरेक्टर शपथ लेने के लिए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एक-एक करके बस से डायरेक्टर को उतरने के निर्देश दिए। इसके बाद सभी को मानव श्रृंखला बनाकर सभी को जिला कलक्ट्रेट में प्रवेश करवाया। जहां सभी को एक साथ शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपा गया। खास बात यह थी कि एसडीएम के समक्ष शपथ लेने के दौरान चारों तरफ कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी नवनिवार्चित पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य को एक सख्त पहरे में दोबारा बस में बैठाकर गुप्त स्थान के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, एडवोकेट मुस्ताक जोईया, पार्षद सुमति रणवा आदि मौजूद रहे।
अब तक यह चुके हैं प्रधान
सर्वप्रथम हनुमानगढ़ पंचायत समिति के प्रधान आत्मा राम कड़वा थे। 1959 से लेकर 1961 तक प्रधान रहे। इसके बाद पारोदेवी कड़वासरा 1961 से लेकर 1965 तक प्रधान रहे। 1965 से लेकर 1978 तक अमीचंद प्रधान रहे। 1982 से लेकर 1988 तक मौजूदा विधायक चौधरी विनोद कुमार रहे। इसके पश्चात 1988 से 1990 तक फिर से चौधरी विनोद कुमार प्रधान रहे। 1990 से 1991 तक दलवीर सिंह प्रधान रहे। 1995 से 2000 तक आदराम प्रधान रहे। 2000 से 2004 तक कृष्णा गोदारा प्रधान रही। 2004 से 2005 तक सरोज सहारण प्रधान रही। 2005 से 2009 तक दयाराम जाखड़ प्रधान रहेे। 2009 से 2010 तक हनुमानगढ़ में प्रशासक लगाया गया। 2010 से 2015 तक शिमला कंस्वा प्रधान रही। इसके पश्चात जयदेव भीड़ासरा प्रधान बने।
प्रधान का चुनाव आज
जिला प्रमुख व प्रधान चुनने के लिए सुबह 10 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक होगी। 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 11:30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 1 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति या 5 बजे के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसी तरह 11 नवम्बर को उपप्रमुख और उपप्रधान का चुनाव होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो