हनुमानगढ़

बेचने आए थे ट्रैक्टर-ट्रॉली, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Jan 10, 2019 / 12:24 pm

adrish khan

बेचने आए थे ट्रैक्टर-ट्रॉली, चढ़ गए पुलिस के हत्थे

बेचने आए थे ट्रैक्टर-ट्रॉली, चढ़ गए पुलिस के हत्थे
– हरियाणा से चुराकर लाए थे ट्रैक्टर-ट्रॉली
– जंक्शन पुलिस ने दबोचा
हनुमानगढ़. फतेहाबाद के सदर थाना क्षेत्र से चुराया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने के लिए हनुमानगढ़ आए तीन जने जंक्शन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने से पहले ही बरामद कर लिया। जंक्शन पुलिस ने सूचना पर हनुमानगढ़ पहुंची फतेहाबाद सदर पुलिस को तीनों आरोपित हवाले कर बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली सौंप दिया। एएसआई शम्भुदयाल स्वामी ने बताया कि फतेहाबाद के सदर पुलिस थाने में 23 दिसम्बर को ट्रैक्टर-ट्रॉली चुराने के आरोप में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि तीन जने चोरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचने के लिए हनुमानगढ़ में घूम रहे हैं। इस पर वे एएसआई गिरधारीलाल के साथ चक ज्वालासिंहवाला रोड पर पहुंचे तो सोनू कुमार बावरी निवासी मोहम्मदपुर रोही फतेहाबाद, संदीप उर्फ काला जटसिख निवासी डबलीराठान व हरमेश उर्फ रमेश निवासी साबुआना वहां मिले। उनसे पूछताछ की तो उन्होंने उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली फतेहाबाद से चोरी करने की बात स्वीकारी। इस पर फतेहाबाद सदर पुलिस को तीनों के पकड़े जाने की सूचना दी। एएसआई स्वामी के अनुसार फतेहाबाद सदर पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली 22 दिसम्बर की रात चोरी की थी। फतेहाबाद पुलिस तीनों आरोपितों को अपने साथ ले गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.