अवैध संबंधों का त्रिकोण, पति को पता चलने के भय से आत्महत्या
रावतसर. अवैध संबंधों का त्रिकोण ने विवाहिता की जान ले ली। दो प्रेमियों के बीच विवाहिता उलझ गई और पति को सब-कुछ पता चलने के भय से उसने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने यह खुलासा किया है।
हनुमानगढ़
Published: March 07, 2022 10:39:13 pm
अवैध संबंधों का त्रिकोण, पति को पता चलने के भय से आत्महत्या
- सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के प्रकरण में पुलिस का खुलासा
- सामूहिक दुष्कर्म व आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोपी रिमांड पर
रावतसर. अवैध संबंधों का त्रिकोण ने विवाहिता की जान ले ली। दो प्रेमियों के बीच विवाहिता उलझ गई और पति को सब-कुछ पता चलने के भय से उसने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में पुलिस ने यह खुलासा किया है। इस संबंध में तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जांच अधिकारी डीएसपी पूनम चौहान ने बताया कि आरोपी रणजीत पुत्र रामलाल नायक व संदीप कुमार पुत्र पतराम नायक दोनों निवासी किकरालिया तथा शीशपाल पुत्र कृष्णलाल नायक निवासी चक हरिपुरा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों का तीन दिन का रिमांड मंजूर कराया गया है।
डीएसपी पूनम चौहान ने बताया कि मृतका के पति ने रणजीत व भीमसैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जांच के दौरान वारदात में भीमसैन का कोई रोल नजर नहीं आया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रणजीत पुत्र रामलाल व सन्दीप पुत्र पतराम पीडि़ता के घर गए थे। सन्दीप ने घर के बाहर रखवाली करने का काम किया। रणजीत ने महिला से दुष्कर्म किया। विवाहिता से शिशपाल के संबंध थे। शिशपाल को जब पता लगा कि रणजीत व संदीप दोनों विवाहिता के घर गए हैं तो उसने फोन किया। शिशपाल ने फोन पर विवाहिता से कहा कि वह रणजीत से कोई संपर्क नहीं रखे और उसे छोड़ दे अन्यथा उसके पति को सारी बात बता दूंगा। इसके बाद शिशपाल ने विवाहिता के पति को मोबाइल फोन पर सारी बात बताई तथा पुन: फोन कर विवाहिता को यह जानकारी दे दी। पति को सारी बात पता चलने से परेशान होकर विवाहिता ने घर में बने कुण्ड में छलांग लगा ली। डीएसपी पूनम चौहान ने बताया कि संदीप व रणजीत को धारा 376 डी व 306 में गिरफ्तार किया है तथा शिशपाल को धारा 306 में गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रावतसर के निकटवर्ती गांव में तीन फरवरी को विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज हुआ था।

अवैध संबंधों का त्रिकोण, पति को पता चलने के भय से आत्महत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
