scriptढाई हजार नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, तीन गिरफ्तार | Two and a half thousand drugs - capsule seized, three arrested in hanu | Patrika News

ढाई हजार नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, तीन गिरफ्तार

locationहनुमानगढ़Published: Jun 29, 2020 09:53:36 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जंक्शन व सदर पुलिस ने दो अलग कार्रवाई में तीन जनों को नशीली दवा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2500 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपियों से दो मोटर साइकिल भी जब्त की गई।

ढाई हजार नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, तीन गिरफ्तार

ढाई हजार नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, तीन गिरफ्तार

ढाई हजार नशीली गोलियां-कैप्सूल जब्त, तीन गिरफ्तार
– जंक्शन व सदर पुलिस की कार्रवाई
– दो मोटर साइकिलें भी जब्त
हनुमानगढ़. जंक्शन व सदर पुलिस ने दो अलग कार्रवाई में तीन जनों को नशीली दवा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2500 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपियों से दो मोटर साइकिल भी जब्त की गई। उनके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार डीएसटी प्रभारी एसआई हरबंश सिंह को रविवार रात सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर में बाइक सवार दो जने नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा तथा संदिग्धावस्था में घूम रहे बाइक सवार युवकों की तलाशी ली। उनके पास थैले से पारवोरिन स्पास कैप्सूल के 10 डिब्बे मिले। उनमें 2000 नशीले कैप्सूल भरे हुए थे। डीएसटी टीम की सूचना पर जंक्शन थाने के एसआई शैलेशचंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नशीले कैप्सूल व बाइक जब्त कर आरोपी जवाहर खान (32) पुत्र शरीफ खां निवासी वार्ड 15, रोडांवाली व नूर नबी (28) पुत्र बाघ अली लबाना निवासी वार्ड 14, रोडांवाली को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच लखूवाली चौकी प्रभारी नवदीप सिंह को सौंपी गई। कार्रवाई दल में डीएसटी सदस्य हैड कांस्टेबल कमलजीत गिल, शाह रसूल, जंक्शन थाने के कांस्टेबल कृष्ण कुमार व अमित शामिल रहे। जवाहर खान के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट व चोरी के मामले दर्ज हैं।
बाइक व नशीली गोलियां जब्त
सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव पक्का भादवां की रोही में एलएलडब्ल्यू नहर की पुलिया पर संदिग्ध बाइक सवार की तलाशी ली। उसके कब्जे से प्लास्टिक की थैली में भरी ट्रामाडोल घटक युक्त 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने गोलियां व बाइक जब्त कर आरोपी मुकेश उर्फ बबलू (30) पुत्र हुणताराम निवासी वार्ड 17, बालाबास, पक्का सारणा को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी बिशन सहाय को सौंपी गई। कार्रवाई दल में हैड कांस्टेबल राजाराम स्वामी, कांस्टेबल अनिल कुमार व संदीप शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो