साइकिल लेकर गांव में घूमने निकले, डिग्गी में नहाने उतरे तो डूब गए दो मासूम भाई
हनुमानगढ़. घर से बच्चों की टोली गांव में घुमाई के लिए निकली थी। घूमते हुए डिग्गी के पास पहुंच गए। गर्मी दूर करने के लिए दो मासूम बालक डिग्गी में नहाने उतर गए। मगर फिर डिग्गी से बाहर नहीं आ सके। डूबने से दोनों की मौत हो गई।
हनुमानगढ़
Updated: June 12, 2022 10:55:04 am
साइकिल लेकर गांव में घूमने निकले, डिग्गी में नहाने उतरे तो डूब गए दो मासूम भाई
- डिग्गी में नहाने उतरे चचेरे भाइयों की डूबने से मौत
- गांव हिरणांवाली की घटना
हनुमानगढ़. घर से बच्चों की टोली गांव में घुमाई के लिए निकली थी। घूमते हुए डिग्गी के पास पहुंच गए। गर्मी दूर करने के लिए दो मासूम बालक डिग्गी में नहाने उतर गए। मगर फिर डिग्गी से बाहर नहीं आ सके। डूबने से दोनों की मौत हो गई। गांव हिरणांवाली में शनिवार शाम यह हादसा हुआ। दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की उम्र आठ एवं पांच वर्ष है। इस संबंध में मृतकों के परिजनों ने कोई पुलिस कार्रवाई नहीं कराई। शवों को सुपुर्दे खाक रविवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हिरणांवाली निवासी मुंसफ अली का पुत्र अरमान (8) तथा उसके छोटे भाई सलीम खान का पुत्र साहिल (5) शनिवार शाम करीब छह बजे घर से साइकिल लेकर निकले। वे अपने दोस्तों के साथ अक्सर साइकिल लेकर गांव में घूमते थे। दोनों भाई दोस्तों के साथ घूमते हुए गांव के पास ही स्थित डिग्गी पर नहाने चले गए। साहिल व अरमान डिग्गी में डूबने लगे तो उनके साथ आए अन्य लडक़े वहां से भागकर उनके घर पहुंचे तथा परिजनों को दोनों के डिग्गी में डूबने की बात कही। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे दोनों बालकों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणोंं ने दोनों के शव बाहर निकाले। इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।
बुझा एकलौता चिराग
जानकारी के अनुसार सलीम खान के साहिल एकलौता पुत्र था। उसके दो बेटियां व एक बेटा था। जबकि मुंसफ अली के अरमान सहित दो बेटे थे। एक ही परिवार में दो बालकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार की महिलाओं से देर शाम तक घटना की जानकारी छिपाकर रखी गई। इसलिए शवों को पहले घर नहीं लाकर अन्यत्र रखवाया गया।
खेती व पशुपालन
मृतक बालकों का परिवार बरसों से खेती एवं पशुपालन कर रहा है। मृतकों के दादा नूर खां हनुमानगढ़ में बरसों तक दूध विक्रय करते रहे। अब मुंसफ अली व सलीम खां दूध बेचते हैं।

साइकिल लेकर गांव में घूमने निकले, डिग्गी में नहाने उतरे तो डूब गए दो मासूम भाई
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
