scriptकुआं खुदाई कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो | Two labourers buried due to mud sinking during well | Patrika News

कुआं खुदाई कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूर दबे, बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो

locationहनुमानगढ़Published: Sep 16, 2021 08:00:55 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

ग्राम पंचायत न्योलखी के चक चार केकेएसएम के एक खेत में गुरुवार को सिंचाई पानी के लिए कुआं पक्का करने के के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे में दो मजदूर दब गए।

Two labourers buried due to mud sinking during well

ग्राम पंचायत न्योलखी के चक चार केकेएसएम के एक खेत में गुरुवार को सिंचाई पानी के लिए कुआं पक्का करने के के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे में दो मजदूर दब गए।

रावतसर (हनुमानगढ़)। ग्राम पंचायत न्योलखी के चक चार केकेएसएम के एक खेत में गुरुवार को सिंचाई पानी के लिए कुआं पक्का करने के के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। हादसे में दो मजदूर दब गए। पुलिस-प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू करवाया।
नायब तहसीलदार नंदलाल बाजिया ने बताया कि नाथवाना निवासी दीनदयाल (24) पुत्र बाबूलाल स्वामी, आसाराम (25) पुत्र शिवलाल कूकणा व गिरधारी (23) पुत्र जगदीशदास स्वामी दो माह से न्योलखी निवासी आदराम पुत्र सूरजाराम सिराव के खेत में 80 फीट गहरा कुंआ खोदने के बाद चिनाई कर रहे थे। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे दीनदयाल व आशाराम कुंए में काम कर रहे थे। वहीं, गिरधारीलाल कुएं बाहर से मदद कर रहा था।
लगभग साढ़े आठ बजे कार्य पूर्ण कर दीनदयाल व आसाराम बाहर निकल रहे थे। लगभग 20 फीट ऊपर आते ही अचानक मिट्टी ढहने लगी। इससे दीनदयाल व आशाराम कुएं में दब गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों 60 फीट नीचे दबे हुए हैं।
वहीं ऊपर से 40 फीट तक कुंआ अभी भी खाली है। इससे 20 फीट मिट्टी में दबने की आशंका हे। देर शाम तक ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य जारी था। दो मजदूरों के दबने की घटना के लगभग छह घंटे बाद भी उपखंड अधिकारी मौके पर नहीं पहुंची।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो