scriptदो ट्रकों में बिना बिल व एक में नकली बिल से ले जा रहे थे 20 लाख रुपए का माल | Two trucks were carrying bills without duplicate and duplicate one in | Patrika News

दो ट्रकों में बिना बिल व एक में नकली बिल से ले जा रहे थे 20 लाख रुपए का माल

locationहनुमानगढ़Published: Nov 22, 2018 12:24:01 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

sale tax vibhag ki karwai

दो ट्रकों में बिना बिल व एक में नकली बिल से ले जा रहे थे 20 लाख रुपए का माल

दो ट्रकों में बिना बिल व एक में नकली बिल से ले जा रहे थे 20 लाख रुपए का माल
– वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई
– तीन फर्म को नोटिस, चार से पांच लाख रुपए कर वसूली की संभावना
हनुमानगढ़. वाणिज्य कर विभाग ने कूटरचित तथा बिना बिल से लाखों रुपए का सामान ले जाते तीन ट्रक जब्त किए हैं। इनमें से दो ट्रकों में मूंगफली तथा एक में सरिया लदा हुआ है। ट्रक व माल सीज कर संबंधित फर्म को नोटिस जारी किए गए हैं। तीन ट्रकों में 20 लाख रुपए से अधिक का सामान बताया जा रहा है। इनसे चार से पांच लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा सकता है।
जानकारी के अनुसार विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीगंगानगर हरिराम लाहौर के निर्देश पर हनुमानगढ़ के उपायुक्त राज्य कर सुनील मील व कनिष्ठ अधिकारी राज्य कर रवि दाधीच की टीम गठित की गई। इसने मंगलवार को मूंगफली व मूंगफली गोटा लदे दो ट्रक पकड़े। दोनों के पास बिल्टी, ईवे-बिल आदि नहीं मिला। इस पर दोनों को सीज कर दिया गया। यह ट्रक क्रमश: सरदारशहर से लुधियाना तथा लूणकरणसर से डबवाली सप्लाई देने जा रहे थे। इसके बाद जांच टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए सरिया लदा ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक ने जो बिल पेश किया वह कूटरचित निकला। ऐसे में ट्रक व माल सीज कर दिया गया। इस संबंध में तीनों ट्रकों में माल लदवाने व परिवहन कराने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। तीन ट्रकों में जा रहे सामान के जरिए करीब चार से पांच लाख रुपए कर की चोरी की जा रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो