हनुमानगढ़

अनसुलझी वारदातों ने बढ़ाई पुलिस-पब्लिक की मुसीबत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 24, 2019 / 09:01 pm

adrish khan

अनसुलझी वारदातों ने बढ़ाई पुलिस-पब्लिक की मुसीबत

अनसुलझी वारदातों ने बढ़ाई पुलिस-पब्लिक की मुसीबत
– चोरी व लूट के प्रकरणों में खाली हाथ
– जंक्शन-जसाना हत्या का मामला भी नहीं खुला
हनुमानगढ़. अनसुलझी वारदातों ने पुलिस के साथ पब्लिक की मुसीबत भी बढ़ा दी है। प्रकरणों का खुलासा नहीं होने के कारण इन पर लगाम लगाने में जोर आ रहा है। पुलिस अपनी प्रतिष्ठा कायम रखने के लिए हत्या, लूट व चोरी के प्रकरणों को खोलने के लिए माथापच्ची कर रही है। वहीं पुराने प्रकरण नहीं खुलने तथा नई वारदातें होने से पब्लिक के माथे पर चिंता का पसीना छलकने लगा है। जंक्शन की ढिल्लो कॉलोनी में लगभग दो माह पहले घर के आगे युवक की गोली मार हत्या करने का मामला अब तक नहीं खुला है।
यही स्थिति जसाना के पंचायत भवन में ई-मित्र संचालक के मर्डर को लेकर है। सेवा केन्द्र में 17 अक्टूबर 2017 को ई-मित्र संचालक पवन व्यास की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या का खुलासा करने में विफल रही है। इससे नाराज ग्रामीणों का कई दिनों से नोहर थाने के समक्ष पड़ाव चल रहा है। संगरिया रोड स्थित लखदाता बिल्डिंग मेटीरियल की दुकान से बीते बरस दिसम्बर में अज्ञात युवक पिस्तौल की नोक पर नकदी छीन कर ले गए थे। उस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है। जबकि 19 दिसम्बर को संगरिया रोड स्थित करणी पेट्रोल पम्प पर फायरिंग कर सेल्समैन से नकदी छीनने की वारदात हुई थी।
कई से पूछताछ, नहीं मिली सफलता
जंक्शन की ढिल्लो कॉलोनी निवासी रवि मेघवाल (28) पुत्र पृथ्वीराज डमोलिया की 26 दिसम्बर की शाम घर के बाहर कार सवार चार जनों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावर कार में सवार होकर फरार हो गए। अगले दिन परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। बाद में समझाइश पर वे माने। मृतक के पिता ने चार अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 23 फरवरी को दो आरोपियों के स्कैच जारी किए। आरोपियों में से एक का नाम बलदेव बताया गया। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।
नहीं कसी नकेल
चोरों ने जंक्शन की श्यामसिंह कॉलोनी, सिविल लाइंस व सेक्टर छह में बीते बरस जुलाई में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। दो जुलाई को श्यामसिंह कॉलोनी में चार मकानों को खंगाला गया। अगली रात तीन जुलाई को सिविल लाइंस से नकदी-जेवरात तथा एक अन्य घर से बाइक चोरी हो गई। तीसरी रात चार जुलाई को चूना फाटक के नजदीक सेक्टर छह में बैंक कर्मचारी के घर से नकदी व जेवरात तथा मोटर साइकिल चोरी कर ली। पांच जुलाई की रात चोरों ने चूना फाटक के नजदीक एक सब्जी की दुकान में सेंधमारी कर गैस सिलेंडर में पांच सौ रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। फिर दिसम्बर में जंक्शन में भगतसिंह चौक स्थित तीन दुकानों पर चोरी हुई। उसी जगह पुन: 18 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल नकदी उड़ा ली।
थाने का घेराव, जलाया पुतला
हनुमानगढ़. भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) की ओर से शनिवार को रवि मेघवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंक्शन थाने का घेराव किया गया। इससे पूर्व भगत सिंह चौक से कानून व्यवस्था की शवयात्रा निकाली गई जो जंक्शन थाने के समक्ष पहुंच धरना प्रदर्शन में बदल गई। करीब दो घंटे तक डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि रवि हत्याकांड को करीब तीन माह बीत गए हैं। मगर पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। जिले में अपराध बढ़ रहा है। लूट, डकैती की घटनाएं रुकती नहीं दिख रही। पवन व्यास हत्याकांड, राजासर हत्याकांड, रवि मेघवाल हत्याकांड का खुलासा नहीं होना पुलिस के कामकाज पर सवालिया निशान लगाता है। बाद में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं व मृतक के परिवार के सदस्यों से एएसपी चंद्रेश गुप्ता ने वार्ता की। इसमें शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया। विरोध प्रदर्शन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जगजीतसिंह जग्गी, मोहन लोहरा, श्यामदास, देवीलाल, वेद मक्कासर, सुनील सोनी आदि शामिल हुए।

Home / Hanumangarh / अनसुलझी वारदातों ने बढ़ाई पुलिस-पब्लिक की मुसीबत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.