scriptआज आएगी वेद लक्षणा एवं गो संदेश यात्रा | Ved Lakshna and Go Sandesh Yatra will come today | Patrika News

आज आएगी वेद लक्षणा एवं गो संदेश यात्रा

locationहनुमानगढ़Published: Oct 17, 2021 09:08:32 pm

Submitted by:

Manoj

– स्वागत के लिए तैयारियां पूर्ण – प्रचार रथ रवाना
 

आज आएगी वेद लक्षणा एवं गो संदेश यात्रा

आज आएगी वेद लक्षणा एवं गो संदेश यात्रा

हनुमानगढ़. वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा सोमवार शाम को हनुमानगढ़ आएगी। गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सान्निध्य में यात्रा सोमवार शाम छह बजे हनुमानगढ़ टाउन में गांव कोहला स्थित गोशाला पहुंचेगी। जहां यात्रा का स्वागत होगा। इसके पश्चात यात्रा टाउन व जंक्शन के विभिन्न स्थानों से होते हुए जंक्शन में अबोहर मार्ग पर स्थित गोविन्द गो धाम गोशाला पहुंचेगी। जहां पर शाम को स्वामी दत्तशरणानंद महाराज का स्वागत किया जाएगा। यात्रा मंगलवार को भी हनुमानगढ़ रहेगी। मंगलवार को गोविन्द गो धाम गोशाला में विभिन्न आयोजन होंगे। जिनमें स्वामी का सान्निध्य गो सेवकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा। यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की गई।

गोविन्द गो धाम गोशाला के अध्यक्ष इन्द्र कुमार हिसारिया के अनुसार यात्रा के प्रचार के लिए रविवार को एक प्रचार रथ रवाना किया गया। इस अवसर पर बीरबल जिन्दल, गोपाल जिन्दल, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि, सौरभ जिन्दल, विरेन्द्र कुमार गोयल बब्बी, महावीर जांगिड़, महेश शर्मा, लवली चावला, पुरूषोत्तम सोनी आदि मौजूद थे।

यात्रा को लेकर जिला गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष अभयपाल ऐचरा एवं जिला सचिव विजय कुमार रौंता के नेतृत्व में भी प्रचार प्रसार का कार्य चल रहा है। जंक्शन की नई खुंजा स्थित श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष शिवरतन खडग़ावत एवं टाउन की श्री गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल के नेतृत्व में भी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। गो संदेश यात्रा राज्य के 15 जिलों में जाएगी।

यह रहेंगे स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के कार्यक्रम
– सोमवार शाम को गोविन्द धाम गोशाला में गो सेवकों से गोशाला संचालन पर करेंगे बातचीत।
– सोमवार को रात्रि विश्राम करेंगे व्यापार मंडल धर्मशाला।
– मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे श्रीराम प्रभातफेरी मंडल के तत्वावधान में आयोजित पॉलीथीन मुक्त अभियान की शुरूआत।
– मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे गोविन्द धाम गोशाला में करेंगे गो पूजन एवं हवन।
– मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे रोड़ांवाली गांव में करेंगे गोशाला में शैड का लोकार्पण।
– मंगलवार सुबह ग्यारह बजे गोविन्द धाम गोशाला में करेंगे सत्संग।
– मंगलवार दोपहर दो बजे गोविन्द धाम गोशाला परिसर में रखेंगे नंदीशाला की नींव।
– मंगलवार दोपहर तीन बजे श्रीगंगानगर के लिए होगा प्रस्थान।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो