scriptसंगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान | Vehicles hesitant on Sangaria road, drivers upset due to potholes | Patrika News

संगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान

locationहनुमानगढ़Published: Oct 16, 2021 09:38:02 pm

Submitted by:

adrish khan

संगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान- छह करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित, योजना अधर मेंहनुमानगढ़. संगरिया मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े से वाहन चालक परेशान है।

संगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान

संगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान

संगरिया मार्ग पर हिचकौले खाते वाहन, गड्ढ़ों के कारण चालक परेशान
– छह करोड़ की लागत से निर्माण प्रस्तावित, योजना अधर में
हनुमानगढ़. संगरिया मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े से वाहन चालक परेशान है। हालात यह है कि इस मार्ग से आने व जाने में वाहन चालकों को खासी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा समस्या जलभराव के दौरान होती है। गड्ढ़ों में पानी भरने के कारण अंदाजा नहीं होने पर वाहन चालक चोटिल भी हो जाते हैं। इस मार्ग की यह हालत कई वर्षों से हैं। आलम यह है कि गड्ढ़ों को भरने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मलबे की भर्ती कर खानापूर्ति की जाती है। इस मार्ग का निर्माण छह करोड़ की लागत से होना प्रस्तावित है। लेकिन निर्माण एजेंसी ने निर्माण करने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए फाइल जयपुर मुख्यालय को भेजी है। वहां से निरस्त करने की कार्यवाही करने के बाद निविदा की कार्यवाही पुन: की जाएगी। इस प्रक्रिया को फिर से करने में काफी समय लगेगा।
डिवाइडर का होगा निर्माण
राजीव चौक से भगतसिंह चौक और यहां से चूना फाटक तक सीमेंट सड़क का निर्माण होना है। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई सात-सात मीटर होगी व बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। हालांकि पांच वर्ष पहले ही डिवाइडर का निर्माण किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो