scriptVideo: कुत्तों के काटने से घायल हुआ हरिण | Video: animal rights latest news | Patrika News

Video: कुत्तों के काटने से घायल हुआ हरिण

locationहनुमानगढ़Published: Apr 26, 2018 12:10:36 pm

– हस्पताल में घायल हरिण को उपचार नहीं मिलने पर जताया आक्रोश

animal rights latest news

animal rights latest news

संगरिया. कुत्तों के काटने से घायल हरिण को सरकारी पशु हस्पताल में उपचार नहीं मिलने पर वन्य जीव प्रेमियों व बिश्रोई समाज ने गहरा आक्रोश जताया। वे निजी चिकित्सक से ईलाज करवाकर उसे बेहतर उपचार व संरक्षण के लिए हरियाणा के गांव जंडवाला बिश्रोईयां गोशाला में छोड़कर आए। मिस्त्री मार्केट यूनियन अध्यक्ष राज किंगरा ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सात बजे वार्ड बीस स्थित कुटिया समीप खेतों में विचरते एक हरिण को कुत्तों ने काट लिया।
जिससे वह लहुलूहान होकर अचेत हो गया। आनन-फानन में पहुंचे श्री जंभेश्वर मंदिर अध्यक्ष मनोहरलाल धारणियां, पालिका उपाध्यक्ष पति महेंद्र गोदारा, गुरप्रीतसिंह, जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सहारण, हिमांशु गोयल, कपिल, विनोद धारणियां आदि ने उसे संभाला। वे उसे पशु हस्पताल लेकर आए पर चिकित्सक फोन करने के बावजूद नहीं पहुंचे। ९ से ४ बजे तक हस्पताल खुलने का समय बताकर इंतजार करने को कहा।
इस पर गंभीर हालत देखते हुए हरिण का एक निजी चिकित्सक डॉ. राकेश जाखड़ से प्राथमिक उपचार करवाया। टेंपों में डालकर उसे जंडवाला बिश्रोईयां गांव स्थित गोशाला ले गए। जहां पर वन्य जीवों को विशेष संरक्षण मिलता है। जीव प्रेमियों ने पशु हस्पताल में हरिण को समय पर उपचार नहीं मिलने पर गहरा आक्रोश जताते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत कर व्यवस्था सुधारने व समय पर ईलाज के लिए पाबंद करवाने की बात कही।
इंद्रपुरा व चकहीरासिंहवाला में ग्राम स्वराज अभियान में लगे शिविर
संगरिया. ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में ग्राम स्वराज अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। सरपंच श्रीमती कृष्णा गोदारा ने अध्यक्षता की। राजेश गोदारा ने बताया कि उज्जवला योजनान्तर्गत महिलाओं को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए। विद्युत निगम ने ५०० रुपए में बिजली के घरेलू कनैक्शन मौके पर जारी किए। चिकित्सा विभाग ने महिलाओं को टीकाकरण कर जांच व परामर्श दिया।
ग्राम पंचायत चक हीरासिंह वाला अटल सेवा केंद्र पर पंचायत समिति प्रधान रजनी मेघवाल व विकास अधिकारी हरिराम चौहान ने अभियान के तहत शामिल प्रधानमंत्री उज्ज्वला, सहभागिता, जन धन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, बीमा सुरक्षा व मिशन इंद्रधनुष योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी। प्रधान ने उज्ज्वला योजना में गरीब परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन, सिलेंडर व चूल्हा वितरण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो