हनुमानगढ़

Video: अनाज मंडी मे सुविधाओं का टोटा

अनाज मंडी मे सर्मथन मूल्य पर एक लाख से अधिक थेलौ की हुई खरीद
भुगतान की प्रक्रिया नही हुई शुरु
 

हनुमानगढ़Apr 24, 2018 / 04:31 pm

सोनाक्षी जैन

dabli rathan Grain Market latest news

डबलीराठान. कस्बे की अनाज मंडी मे गेहूं की ढेरीयो के अम्बार लग गये है।सोमवार तक एक लाख आठ हजार थैलो की खरीद की जा चुकी थी। जिसमे से सतर हजार से अधिक थैलौ का उठाव हो चुका है। मंडी मे जगह की कमी अखर रही है। किसान जहां भी जगह देखता है वहीं गेहूं के ढेर लगाने के लिये मजबूर है। अनाज मंडी के कोमन पिङो, सङके आदि सभी स्थान गेहूं के ढेरीयो से अट गये है। मंडी मे चहु ओर गेहूं के ढेर ही ढेर नजर आते है।
 

सर्मथन मूल्य पर खरीद कीये गेहूं के भुगतान की प्रक्रिया अभी शुरु नही हो पाई है।खरीद केन्द्र प्रभारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया तकनीकी प्रौब्लम के कारण बैक मे खाता देरी से खुला है।इस कारण अभी बैक मे लिमिट सैकशन नही हो पाई है। उन्होंने बैेक मे सोमवार तक लिमेट सैकशन हो जाने की उम्मीद जताई है। अग्रवाल ने बताया कि मंडी से गेहूं के आठ से दस हजार थैलो का उठाव प्रतिदिन हो रहा है।
 

किसानों व मंडी के श्रमिकों ने बताया कि अनाज मंडी मे सुविधाओं का टोटा है। धानक श्याम ला खन्ना ने बताया कि छाया, पानी, पेयजल, शोचालय व मूत्रालय आदि की व्यवस्था ना के बराबर है। किसान कर्मजीत सिंह ने पत्रिका को बताया कि गत एक पखवाड़े से गेहूं बेचान के लिये बैठे है, आज गेहूं के तुलने का नम्बर आया है। यहां सुविधाएं नागन्य है किसानों के लिये विश्राम आदि का कोई स्थान नही है। छाया, पानी, शोचालय आदि की सुविधा नही होना अखरता है।
 

किसान कर्मजीत ने किसानों की पीङा को उजागर करते हुये बताया कि किसानों पर दोहरी मार पङ रही है।गेहूं भरने के थैले का वजन पाचं सो अस्सी ग्राम माना है परन्तु छ सौ पचास ग्राम मान गेहूं तोला जा रहा है।जो प्रति थैला अस्सी ग्राम अधिक है। किसान इसे चुपचाप सहन करने को मजबूर है। वेयर हाउस मनैजर राशिका महाना ने बताया कि वेयर हाउस मे कुल चार गोदाम है। जिनमे १८हजार मैट्रिक टन यानी की कुल तीन लाख साठ हजार थैलौ का भंडारण कीया जा सकता है। मंगलवार तक दो गोदाम भर चुके है।
 

जिनमे एक लाख बासठ हजार दौ सो अठासी थैलो का भंडारण हो गया है। एक गोदाम मे डबलीराठान व दूसरे मे जाखङावाली मंडी से खरीद कीये गेहूं का भंडारण कीया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल गोयल व व्यापारी माहवीर मोटसर ने पत्रिका को बताया कि गेहूं भुगतान की प्रक्रिया शुरु नही होना परेशानी का कारण बनेगा।मंडी मे पैसे की किल्लत हो गयी है। बैक मे भी बङी राशि का भुगतान सुचारु नही है।

Home / Hanumangarh / Video: अनाज मंडी मे सुविधाओं का टोटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.